Realme 3 Pro की लॉन्चिंग को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही थी. हालांकि अब इसकी लॉन्चिंग की तारीख और जगह पक्की हो गई है. रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी सार्वजनिक की है. रियलमी के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme 3 Pro को 22 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस में लॉन्च किया जाएगा. आपको बता दें इससे पहले कंपनी ने Realme 2 Pro की लॉन्चिंग भी कंपनी ने कॉलेज कैंपस नें ही की थी.
इस स्मार्टफोन का करीबी मुकाबला भारतीय बाजार में Redmi Note 7 Pro से रहेगा. ऐसे में इसकी कीमत भी 15,000 रुपये के अंदर ही होने की उम्मीद है. जहां तक नए स्मार्टफोन को कैंपस में लॉन्च किए जाने की बात है तो ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी के लिए टारगेट यूजर्स यूथ ही हैं. कंपनी का टैग लाइन भी 'प्राउड टू बी यंग' है.
सीईओ माधव सेठ ने इस स्मार्टफोन को बीते दिनों में दो बार टीज किया है. एक बार ट्विटर पर फोटो सैंपल पोस्ट किया गया और दूसरी बार माधव सेठ ने Realme 3 Pro पर Fortnite गेम खेलते हुए पोस्ट शेयर किया. साथ ही ट्विटर पर माधव सेठ ने फोन की स्पीड को लेकर भी पोस्ट शेयर किया है, जिससे साफ होता है कि कंपनी का ध्यान प्रोसेसर पर है.
माधव सेठ ने अपने पोस्ट में लिखा है कि 'हाउ अबाउट प्लेइंग फोर्टनाइट ऑन रियलमी 3 प्रो'. इस पोस्ट के बाद से कयास लगा जा रहे हैं कि Realme3Pro सेगमेंट में पहला स्मार्टफोन हो सकता है जिसमें इसका डायरेक्ट सपोर्ट दिया जाए. पिछली कुछ लीक जानकारियों से ये पता चला है कि इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया जा सकता है. साथ ही यहां 3GB और 4GB रैम वेरिएंट का भी ऑप्शन मिल सकता है.
What will happen when #SpeedAwakens ? pic.twitter.com/MQY1PLln3w
— Madhav Sheth (@MadhavSheth1) April 11, 2019
फिलहाल कैमरे को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद ये कि जा रही है कि कंपनी बजट में कुछ कमाल करना चाहे तो ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है. क्योंकि सैमसंग ने अपना बजट फोन ट्रिपल रियर कैमरे के साथ पहले ही उतार दिया है. इसके अलावा चूंकि नोट 7 प्रो की शुरुआती कीमत 13,999 तो इसकी कीमत भी इसी के असपास हो सकती है. संभव ये भी है रियलमी 3 प्रो की शुरुआती कीमत 13,499 रुपये हो. हालांकि ये सब आधिकारिक लॉन्चिंग के बाद ही साफ हो पाएगा.