रियलमी ने आखिरकार अपने Realme 3 Pro स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को भारत में Redmi Note 7 Pro से मुकबले के लिए उतारा गया है. साथ ही Realme 2 Pro का अपग्रेडेड वर्जन है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया. ये स्मार्टफोन ग्राहकों को तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा.
इस स्मार्टफोन में दिए गए खास फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले आपको बता दें कि इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इसमें 25 सेल्फी कैमरा और फोर्टनाइट का डायरेक्ट सपोर्ट भी दिया गया है. दमदार प्रोसेसर के अलावा इसमें 960fps पर सुपर स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मौजूद है. साथ ही इसके रियर कैमरे में मौजूद अल्ट्रा HD एक्सपर्ट मोड भी दिया गया है, जिससे यूजर्स 64MP में फोटोज क्लिक कर पाएंगे.
इन सबके अलावा इसमें बेहतर कलर के लिए क्रोमा बूस्ट और लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए सुपर नाइटस्केप मोड दिया है. इन तमामा फीचर्स के अलावा Realme 3 Pro में ग्राहकों को VOOC 3.0 (5V 4A) फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा.
Realme 3 Pro को 2 वेरिएंट 4GB/64GB और 6GB/ 128GB में लॉन्च किया गया है. इनकी कीमत क्रमशः 13, 999 और 16, 999 रुपए रखी गई है. इसकी पहली सेल 29 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से होगी.
Realme 3 के स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले - 6.3-इंच FHD+ (2340*1080 पिक्सल) IPS डिस्प्ले
प्रोसेसर - 10nm प्रोसेस पर बेस्ड 2.2Ghz की स्पीड वाला ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 AIE प्रोसेसर
रैम - 4GB/ 6GB
स्टोरेज- 64GB/ 128GB
ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड पाई बेस्ड ColorOS 6.0
रियर कैमरा - इस स्मार्टफोन के रियर में 16MP+5MP के दो कैमरे दिए गए हैं. साथ ही यहां सुपर नाइटस्केप मोड, सुपर स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट और क्रोमा बूस्ट का सपोर्ट दिया गया है. यहां सोनी IMX 519 इमेज सेंसर का इस्तेमाल किया गया है.
फ्रंट कैमरा- फ्रंट कैमरे की बात करें तो यहां 25MP AI कैमरा दिया गया है. ये कैमरा AI फेशियल अनलॉक को भी सपोर्ट करता है.
बैटरी - इस स्मार्टफोन की बैटरी 4045mAh की है और यहां VOOC 3.0 (5V 4A) फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है.
कलर वेरिएंट- कार्बन ग्रे, नाइट्रो ब्लू और लाइटनिंग पर्पल