scorecardresearch
 

जारी हुआ Realme 3 का टीजर, दो वेरिएंट में हो सकता है लॉन्च

Realme 3 तेजी से उभरते चीनी स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी के नए स्मार्टफोन रियलमी 3 का टीजर जारी हो गया है. यहां जानें इस स्मार्टफोन में क्या कुछ होगा खास.

Advertisement
X

Advertisement

Realme ने अपने अगले स्मार्टफोन Realme 3 का नया टीजर जारी कर दिया है. टीजर में स्मार्टफोन का बैक पैनल नजर आ रहा है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिखाई दिया है. साथ ही एक रिपोर्ट भी सामने आई है, जिसमें ये बताया गया है कि ये स्मार्टफोन दो अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया जाएगा. इन दोनों वेरिएंट्स में दो अलग-अलग प्रोसेसर दिए जाएंगे.

Realme 3 के इंडियन वेरिएंट में MediaTek Helio P70  प्रोसेसर दिया जाएगा, वहीं ग्लोबल वेरिएंट MediaTek Helio P60 के साथ आएगा. फिलहाल रियलमी ने रियलमी 3 की लॉन्चिंग डेट के बारे में कुछ नहीं बताया है. अपकमिंग  Realme 3 की फोटो रियलमी मोबाइल्स के ट्विटर अकाउंट से शेयर की गई है. इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप वर्टिकल एलाइनमेंट में दिया गया है.

Advertisement

बैक पैनल में ही डुअल कैमरा सेटअप के अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. खास बात ये है कि इसमें पुराने मॉडल Realme 2 की ही तरह डायमंड कट बॉडी भी दिखाई दे रही है. साथ ही इसमें केस भी लगा हुआ है ऐसे में ये भी उम्मीद है कि नए स्मार्टफोन के साथ केस भी दिया जाएगा. कंपनी ने जो पोस्टर पोस्ट किया है, उसमें भी इस बात का जिक्र है. कंपनी ने लिखा है 'हमारे फैन्स का फेवरेट डायमंड कट डिजाइन'.

इसके अलावा एंड्रॉयड ऑथोरिटी ने अपने रिपोर्ट में बताया है कि Realme 3 दो प्रोसेसर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा. पब्लिकेशन को दो डिवाइस मॉडल नंबर RMX1821 और RMX1825 के साथ प्राप्त हुए हैं, जिसमें दोनों डिवाइस में अलग-अलग MediaTek चिपसेट्स मौजूद हैं. साथ ही पब्लिकेशन ने ये भी पुष्टि की है कि ये डिवाइस Realme 3 हैं, ना कि Realme A1, जिसकी काफी दिनों से चर्चा है.

रिपोर्ट के मुताबिक RMX1821 ग्लोबल वेरिएंट है, जिसमें MediaTek Helio P60 प्रोसेसर दिया जाएगा. वहीं RMX1825 मॉडल Helio P70 प्रोसेसर के साथ आएगा, जिसे केवल भारत में लॉन्च किया जाएगा. स्क्रीनशॉट से ये भी पता चला है कि फोन 16:9 रेश्यो वाला होगा और इसमें ब्लूटूथ 4.2 का सपोर्ट दिया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement