scorecardresearch
 

Realme 3 की फ्लैश सेल आज, शुरुआती कीमत 8,999 रुपये

Realme 3 Flash Sale रियलमी 3 को आज फिर से सेल में उपलब्ध कराया जाएगा. इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है.

Advertisement
X
Realme 3
Realme 3

Advertisement

Realme 3 की लॉन्चिंग कंपनी ने हाल ही में की थी. आज इस स्मार्टफोन की फिर से सेल है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे. याद के तौर पर बता दें इस स्मार्टफोन को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. इसकी शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है और इसकी बैटरी 4230mAh की है.

सेल के दौरान ग्राहक एक्सिस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 500 रुपये इंस्टैंट डिस्काउंट का भी लाभ ले सकेंगे. Realme 3 के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये और 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है. एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए EMI ट्रांजैक्शन पर ग्राहक 5 प्रतिशत की छूट का भी लाभ ले सकेंगे. इस स्मार्टफोन के लिए ग्राहक 1,834 रुपये की शुरुआती कीमत पर नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं.

Advertisement

Realme 3 के स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 19:9 रेश्यो के साथ 6.2-inch HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4GB/6GB रैम के साथ 12 nm प्रोसेस वाला 2.1GHz MediaTek Helio P70 प्रोसेसर दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड ColorOS v6.0 पर चलता है.

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. यहां 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्स के दो कैमरे दिए गए हैं, वहीं इस डिवाइस के फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है. Realme 3 की बैटरी 4230mAh की है.  

कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi, ब्लूटूथ v4.2, 4G, 4G VoLTE और GPS के साथ 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है. ग्राहक इसे ब्लैक, डायनैमिक ब्लैक और रेडिएंट ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

Advertisement
Advertisement