Realme 3i को आज फिर से भारत में सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से खरीद पाएंगे. इस स्मार्टफोन को भारत में पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था. इस बजट स्मार्टफोन को मिड रेंज स्मार्टफोन Realme X के साथ लॉन्च किया गया था. Realme 3i मार्च में लॉन्च हुए Realme 3 का किफायती वेरिएंट है.
Realme 3i की सेल आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर होगी. Realme 3i के बेस वेरिएंट 3GB रैम + 32GB स्टोरेज की कीमत 7,999 रुपये और 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक Realme 3i के दोनों ही वेरिएंट्स को डायमंड ब्लैक, डायमंड ब्लू और डायमंड ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.
सेल ऑफर्स की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक, HDFC बैंक डेबिट कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक, एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत छूट और फ्लिपकार्ट पर टीवी खरीदने पर 1,000 रुपये डिस्काउंट मिलेगा. वहीं रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर MobiKwik ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत सुपरकैश और जियो की ओर से 5,300 रुपये के बेनिफिट्स मिलेंगे.
Realme 3i के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई बेस्ड ColorOS 6.0 पर चलता है और 12Nm प्रोडक्शन प्रोसेस बेस्ड 2.0Ghz की स्पीड वाला MediaTek Helio P60 प्रोसेसर दिया गया है. Realme 3i को 3GB रैम +32GB स्टोरेज और 4GB रैम +64GB स्टोरेज वाले दो वेरिएंट में उतारा गया है. इसमें 6.2-इंच HD+ (1520X720 पिक्सल) डिस्प्ले मौजूद है.
फोटोग्राफी के लिए Realme 3i के रियर में 13MP+2MP के दो कैमरे मौजूद हैं और सेल्फी के लिए यहां फ्रंट में 13MP AI कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 4230mAh की है, साथ ही यहां 10W चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा.