scorecardresearch
 

Realme के इस नए स्मार्टफोन की सेल आज, शुरुआती कीमत 7,999 रुपये

Realme 3i की सेल आज फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट से की जाएगी. इसकी शुरुआती कीमत 7,999 रुपये है.

Advertisement
X
Realme 3i
Realme 3i

Advertisement

Realme 3i को आज भारत में सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस स्मार्टफोन की बिक्री आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से होगी. Realme 3i को 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट और 4GB + 64GB वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इनकी कीमत क्रमश: 7,999 रुपये और 9,999 रुपये रखी गई है.

ग्राहक Realme 3i के ऊपर बताए गए दोनों ही वेरिएंट्स को डायमंड ब्लैक, डायमंड ब्लू और डायमंड ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. सेल ऑफर्स की बात करें तो रियलमी ऑनलाइन स्टोर पर ग्राहकों को 5,750 रुपये की वैल्यू का कैशबैक मिलेगा. ये कैशबैक वाउचर्स के जरिए मिलेगा. वहीं MobiKwik से पेमेंट करने पर 1,500 रुपये तक 10 प्रतिशत सुपरकैश भी मिलेगा.

फ्लिपकार्ट ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 5 प्रतिशत कैशबैक, HDFC बैंक डेबिट कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक और फैशन परचेज पर एडिशनल 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही फ्लिपकार्ट पर 278 रुपये प्रतिमहीने की शुरुआती कीमत पर नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी मिलेगा.

Advertisement

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई बेस्ड ColorOS 6.0 पर चलता है और इसमें 6.2-इंच HD+ (1520X720 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. Realme 3i में 3GB रैम +32GB स्टोरेज और 4GB रैम +64GB स्टोरेज के साथ 12Nm प्रोडक्शन प्रोसेस बेस्ड 2.0Ghz की स्पीड वाला MediaTek Helio P60 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए Realme 3i के रियर में 13MP+2MP के दो कैमरे मौजूद हैं. वहीं सेल्फी के लिए यहां फ्रंट में 13MP AI कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 4230mAh की है, साथ ही यहां 10W चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.

Advertisement
Advertisement