scorecardresearch
 

4 रियर कैमरे वाले Realme 5 को आप 8,999 रु. में खरीद सकते हैं, कीमत घटी

Realme 5 में  चार रियर कैमरे दिए गए हैं. कीमत कम होने के बाद ये स्मार्टफोन एक तरह से आपके लिए वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन होगा.

Advertisement
X
Realme 5
Realme 5

Advertisement

  • Realme 5 में दिए गए हैं चार रियर कैमरे.
  • इस स्मार्टफोन में Android 9 Pie का सपोर्ट है.

REALME 5 को अब आप 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन पर 1000 रुपये का प्राइस कट हुआ है. इस स्मार्टफोन का 6GB रैम और 64GB मेमोरी वेरिएंट सस्ता हुआ है. इस कीमत पर ये चार रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है. 

10,999 रुपये का उपलब्ध था. इस स्मार्टफोन के दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत 10,999 रुपये है.  

REALME 5 को घटी हुई कीमत पर आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. इसे कंपनी ऑनलाइन वेबसाइट से इसी कीमत पर खरीद सकते हैं. इस कीमत पर ये स्मार्टफोन वैल्यू फॉर मनी साबित हो सकता है. इस फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं.

Advertisement

REALME 5 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में QUALCOMM SNAPDRGAON 665 प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन की डिस्प्ले 6.5 इंच की एचडी है और स्क्रीन टु बॉडी रेश्यो 89% का है. फोन में माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है.

REALME 5 में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 12 मेगापिक्सल का है, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, तीसरा 2 मेगापिक्सल का और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

REALME 5 में 5000MAH की बैटरी दी गई है और इसमें माइक्रो यूएसबी पोर्ट है. ये स्मार्टफोन क्रिस्टल ब्लू और क्रिस्टल पर्पल कलर में उपलब्ध है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VOLTE सहित वाईफाई ब्लूटूथ जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं.

क्लिक करें और पढ़ें Realme 5 Pro  का सबसे भरोसमंद रिव्यू

Advertisement
Advertisement