Realme 5 ने भारत में दो नए स्मार्टफोन्स Realme 5 और Realme 5 Pro लॉन्च किए हैं. Realme 5 की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये और Realme 5 Pro की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये रखी गई है. इन दोनों ही स्मार्टफोन्स की खास बात ये है कि इनमें रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. हालांकि, 5 Pro में प्राइमरी कैमरा 48MP का है वहीं रियलमी 5 का प्राइमरी कैमरा 12MP का है. फिलहाल हम यहां आपको Realme 5 का फर्स्ट इंप्रेशन बताने जा रहे हैं. जो रिव्यू यूनिट हमें दिया गया है वो 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला है और इसकी कीमत 11,999 रुपये है.
सबसे पहले खास बातों का जिक्र करें तो यहां 6.5-इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ नया स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. अब फोन की बॉडी और लुक की बात करें तो ये एक काफी बड़ा स्मार्टफोन है और कुछ हद तक भारी भी. फोन के वजनी होने की वजह बड़ी बैटरी शामिल करना हो सकता है. रियर में यहां डायमंड कट पैटर्न में क्रिस्टल डिजाइन दिया गया है. इसकी बॉडी प्लास्टिक की है और ये काफी ग्लॉसी है. यानी उंगलियों के निशान नहीं चाहते हैं तो कवर का इस्तेमाल करना होगा.
क्वॉड कैमरा सेटअप को रियर में टॉप लेफ्ट में जगह दी गई है. वहीं बगल LED फ्लैश मौजूद है और रियर पैनल पर ही फिंगरप्रिंट के लिए ऐक्सेस दिया गया है. फोन इतना बड़ा है कि आपको वन हैंड हैंडलिंग में परेशानी आ सकती है. यहां वॉल्यूम रॉकर्स लेफ्ट पैनल पर प्लेस किए गए हैं, वहीं राइट पैनल पर पॉवर बटन प्लेस किया गया है. बॉटम में आपको माइक्रो USB पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और 3.5mm जैक के लिए पोर्ट मिलेगा.
यहां सिम ट्रे में नैनो सिम के लिए सपोर्ट दिया गया है और मेमोरी कार्ड के लिए भी स्लॉट यूजर्स को मिलेगा. सामने ड्यूड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है और फ्रंट कैमरे के ऊपर ही स्पीकर ग्रिल है. यहां HD+ (720x1600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस हिसाब से कलर्स, कॉन्ट्रास्ट और व्यूइंग एंगल अच्छा है. लेकिन सैमसंग के पैनल वाला मैजिक यहां भी नहीं मिलेगा. सॉफ्टवेयर पार्ट की बात करें तो यहां App Drawer के साथ-साथ हर रियलमी के फोन वाला Color OS मिेलेगा. फोन के साथ ही ढेरों ऐप्स प्रीलोडेड हैं, हालांकि डिलीट किए जा सकते हैं. अच्छी बात ये है कि OS में ऐड्स नहीं है. इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा फेस अनलॉक का भी सपोर्ट दिया गया है जो फ्रंट कैमरे से काम करता है.
शुरुआती उपयोग के बाद परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 11nm प्रोसेस बेस्ड स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है. हालांकि हमें यहां ऐप स्विचिंग और कैमरा ऐप के रेगुलर यूज में जरा लैग महसूस हुआ. लैग इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि ये यूनिट 12 हजार का है और इससे पहले हमनें Redmi Note 7 और Realme 2 Pro दोनों में ही स्नैपड्रैगन 660 का उपयोग किया था, वो पुराना प्रोसेसर नए से फास्ट था. उम्मीद है कि कंपनी इसके लिए आने वाले दिनों में ऑप्टिमाइजेशन अपडेट जारी कर सकती है. बैटरी यहां काफी बड़ी है, तो जाहिर तौर पर लंबे वक्त साथ देगी.
क्विक रिव्यू के अंत में कैमरे की बात करें तो 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत वाले स्मार्टफोन में चार रियर कैमरा (12MP+8MP+2MP+2MP) देना वाकई वैल्यू एडिशन है. यहां आपको अल्ट्रा-वाइड एंगल (119-डिग्री) से लेकर अल्ट्रा-मैक्रो (4cm) तक की वैराइटी मिलती है. बहरहाल कैमरे को हमनें अल्ट्रा मैक्रो और अल्ट्रा वाइड से लेकर डेफ्थ तक सभी में ट्राई किया है. पहली नजर में कैमरे बेहतर की परफॉर्म कर रहे हैं. हालांकि पोर्ट्रेट में शार्पनेस की थोड़ी कमी है. बाकी लो-लाइट में अभी हमने कैमरे को टेस्ट नहीं किया है. सेल्फी की बात करें तो ये कैमरा 13MP का है और ये भी डे लाइट में बेहतर परफॉर्म करता है. बस एक ही दिक्कत है कि ये ब्यूटी मोड ऑफ करने के बाद भी फेस के एक्चुअल टोन को बदल देता है.
फोटो सैंपल:
Ulta Wide Angle
Selfie
Ultra Macro
Portrait
कुल मिलाकर बात करें तो पहली नजर में केवल फोन के लैग करने और भारी होने को लेकर ही परेशानी है. बाकी 10 हजार रुपये के अंदर कुल 5 कैमरे, नया प्रोसेसर और बड़ी बैटरी अच्छा वैल्यू फॉर मनी है.