scorecardresearch
 

बड़ी बैटरी और चार रियर कैमरे वाले Realme 5 की पहली सेल आज

बड़ी बैटरी और चार रियर कैमरे वाले Realme 5 की बिक्री आज दोपहर 12 बजे से होगी.

Advertisement
X
Realme 5
Realme 5

Advertisement

Realme 5 को आज भारत में पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. ग्राहक इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से खरीद पाएंगे. कंपनी ने ये भी पुष्टि की बाद में इसकी बिक्री ऑफलाइन स्टोर्स पर भी की जाएगी. Realme 5 को Realme 5 Pro के साथ हाल ही में लॉन्च किया गया था.

Realme 5 को पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था. इसके 3GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये और 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को क्रिस्टल ब्लू और क्रिस्टल पर्पल कलर वेरिएंट में खरीद पाएंगे.

लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो इसमें 99 रुपये का कम्पलीट मोबाइल प्रोटेक्शन, नो-कॉस्ट EMI, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक और एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत एडिशनल कैशबैक मिलेगा. वहीं रियलमी की वेबसाइट पर ग्राहक जियो की ओर से 7,000 रुपये के बेनिफिट्स, Paytm UPI पर 2,000 रुपये तक कैशबैक और MobiKwik के जरिए 1,500 रुपये 10 प्रतिशत सुपरकैश का लाभ ग्राहकों को मिलेगा.

Advertisement

Realme 5 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला रियलमी 5 एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड Color OS 6.0 पर चलता है और इसमें गोरिल्ला 3+ प्रोटेक्शन के साथ 6.5-इंच HD+ (720x1600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 3GB/4GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मौजूद है.

फोटोग्राफी के लिए यहां रियर में 12 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के चार कैमरे दिए गए हैं. वहीं फ्रंट में यहां सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है. 

Advertisement
Advertisement