scorecardresearch
 

6 जनवरी को लॉन्च होगा Realme 5i, मिलेगा क्वॉड कैमरा सेटअप

Realme ने ये पुष्टि की है कि कंपनी आधिकारिक तौर पर 6 जनवरी को Realme 5i स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. गौर करने वाली बात ये है कि कंपनी इसे सबसे पहले वियतनाम में लॉन्च करेगी.

Advertisement
X
Realme 5i
Realme 5i

Advertisement

  • 6 जनवरी को लॉन्च होगा Realme 5i
  • मिलेगा क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर

Realme ने ये पुष्टि की है कि कंपनी आधिकारिक तौर पर 6 जनवरी को Realme 5i स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. गौर करने वाली बात ये है कि कंपनी इसे सबसे पहले वियतनाम में लॉन्च करेगी. हालांकि भारत समेत दूसरे बाजारों में इसकी लॉन्चिंग के लिए कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है. साथ ही आपको बता दें इसकी लॉन्चिंग से पहले ही इस स्मार्टफोन को एक ई-कॉमर्स पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए लिस्ट कर दिया गया है. यहां कथित तौर पर इसके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की जानकारी दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक Realme 5i, Realme 5 का ही डाउनग्रेडेड वर्जन होगा, हालांकि इसके रियर पैनल में नया डिजाइन होगा और ये स्मार्टफोन दो नए कलर ऑप्शन में भी आएगा.

Advertisement

ऑफिशियल रियलमी वियतनाम फेसबुक पेज ने एक पोस्टर शेयर किया है. इसमें जानकारी दी गई है कि Realme 5i को देश में 5 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. साथ ही लॉन्च से पहले ही Realme 5i को वियतनाम की एक ई-कॉमर्स वेबसाइट FPTShop पर लिस्ट किया गया है. यहां फोन का फिलहाल रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध कराया गया है. इसकी कीमत VND 4,290,000 (लगभग 13,000 रुपये) रखी गई है.

इन इमेजेज में फोन को ग्रीन और ब्लू कलर ऑप्शन और रियर में ग्रेडिएंट फिनिशिंग में देखा जा सकता है. Realme 5 और Realme 5s के डायमंड कट फिनिशिंग पैनल वाले डिजाइन की तुलना में Realme 5i का डिजाइन काफी अलग है. पेज पर Realme 5i के जो स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं उससे ये भी पता चल रहा है कि ये Realme 5 का डाउनग्रेडेड वर्जन है.

Realme 5i के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लिस्टिंग पेज के मुताबिक इसमें वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.52-इंच HD+ (720 x 1600 पिक्सल) डिस्प्ले मिलेगा. साथ ही इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मिलेगा. लॉन्च होने के भी ये भी संभव है कि इसके और भी रैम और स्टोरेज वेरिएंट्स को उतारा जाए.   

फोटोग्राफी के लिए ये स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरे के साथ आएगा. इसमें 12MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो शूटर मिलेगा. वहीं फ्रंट में ये स्मार्टफोन 8MP सेल्फी कैमरे से लैस होगा. इस स्मार्टफोन की बैटरी 5,000mAh और ये एंड्रॉयड पाई बेस्ड ColorOS 6.0.1 पर चलेगा.

Advertisement
Advertisement