Realme 5s की अगली सेल फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट पर 2 दिसंबर को होगी. सेल की शुरुआत 12PM IST से होगी. इस स्मार्टफोन को अब तक कुछ फ्लैश सेल में उपलब्ध कराया गया है. लेकिन जो ग्राहक इन सेल्स में फोन को खरीदने से चूक गए उनके लिए 2 दिसंबर को एक बार फिर से मौका होगा. Realme 5s को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था. इसकी खास बातों का जिक्र करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी और स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है.
Realme 5s को ग्राहक 2 दिसंबर को फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से खरीद पाएंगे. सेल में ग्राहकों को इस स्मार्टफोन का क्रिस्टल ब्लू, क्रिस्टल पर्पल और क्रिस्टल रेड कलर ऑप्शन उपलब्ध होगा. Realme 5s की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है. ये कीमत बेस वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की है. वहीं 4GB/128GB वेरिएंट की कीमत भारत में 10,999 रुपये रखी गई है.
फ्लिकार्ट पर Realme 5s के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों को यहां नो-कॉस्ट EMI, 9,250 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट, HDFC बैंक डेबिट कार्डहोल्डर्स को 10 प्रतिशत कैशबैक, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक, एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत तक अतिरिक्त डिस्काउंट और SBI क्रेडिट कार्ड EMI परचेज पर भी 5 प्रतिशत का एडिशनल डिस्काउंट ग्राहकों को मिलेगा.
Realme 5s के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ग्राहकों को यहां डुअल-सिम सपोर्ट, गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 6.5-इंच HD (720x1600 पिक्सल) डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, 4GB रैम, 128GB तक स्टोरेज, 5,000mAh की बैटरी, क्वॉड कैमरा सेटअप (48MP+8MP+2MP+2MP) और 13MP सेल्फी कैमरा मिलेगा. फ्रंट कैमरे में ग्राहकों को HDR और AI ब्यूटीफिकेशन जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.