scorecardresearch
 

कोरोना वायरस: Realme 6 के लिए रखा गया ऑन-ग्राउंड इवेंट कैंसिल

Realme 6 सीरीज की लॉन्चिंग के लिए नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में इवेंट रखा गया ऑन-ग्राउंड इवेंट कोरोनावायरस की खबरों के बीच कैंसिल कर दिया गया है.

Advertisement
X
Realme 6 Series
Realme 6 Series

Advertisement

Realme द्वारा Realme 6 सीरीज की लॉन्चिंग के लिए नई दिल्ली में इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में इवेंट रखा गया था. हालांकि, अब इस ऑन-ग्राउंड इवेंट को दिल्ली-एनसीआर में कोरोना वायरस से संक्रमित संदिग्ध मिलने की खबरों के बीच कैंसिल कर दिया गया है.

ये जानकारी रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने एक ट्वीट के जरिए दी है. अब कंपनी Realme 6 सीरीज की लॉन्चिंग ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए करेगी, जिसे माधव सेठ होस्ट करेंगे. इसी तरह शाओमी के रेडमी ने भी भारत में अपने Redmi Note 9 सीरीज के ऑन-ग्राउंड इवेंट को कैंसिल करने की घोषणा की है.

आपको बता दें चीन से शुरू होकर दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के कुछ संक्रमित संदिग्ध भारत में भी मिले हैं. मंगलवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा और आगरा में कोरोना वायरस से जुड़े कुछ केस सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य से केंद्र सरकार तक हर कोई अलर्ट पर है.

Advertisement

फिलहाल घबराने वाली कोई बात नहीं है. स्थिति नियंत्रण में है. इस बीच सरकार ने एहतियात के तौर पर लोगों को एक दूसरे से दूरी बनाकर रखने की सलाह दी है. इसे ही ध्यान में रखकर रियलमी ने अपने ऑन-ग्राउंड इवेंट को कैंसिल करने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें: Jio-Airtel-Vodafone: ये हैं 2GB डेली डेटा वाले बेस्ट प्लान्स

रियलमी इंडिया सीईओ माधव सेठ ने ट्वीट कर कहा, 'कोरोनावायरस की आ रही खबरों और स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा सामाजिक दूरी बनाए रखने की दी गई सलाह के मद्देनजर मैंने हमारे सबसे बड़े इवेंट को कैंसिल करना का फैसाल किया है. हालांकि, मैं स्टेडियम से लाइव स्पीच दूंगा, जिसे आप ऑनलाइन देख पाएंगे.'

इवेंट के लिए कंपनी ने टिकट भी ऑनलाइन सेल किया था. इसी संदर्भ में एक दूसरे ट्वीट में माधव सेठ ने कहा, 'टिकट वैल्यू का फुल रिफंड दिया जाएगा. मैं जानता हूं कि आप रियलमी 6 सीरीज की लॉन्चिंग के लिए काफी उत्सुक थे. ऐसे में हम टिकट बुक करने वाले सभी लोगों को एक रियलमी बैंड देंगे. डिटेल्स मेल के जरिए भेज दी जाएंगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें रियलमी द्वारा 5 मार्च को भारत में Realme 6 और Realme 6 Pro स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जाएगा. साथ ही कंपनी इस दिन अपने नए रियलमी बैंड की भी लॉन्चिंग करेगी. नए Realme 6 सीरीज में 64MP प्राइमरी कैमरा और 64Hz डिस्प्ले दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement