Realme द्वारा Realme 6 सीरीज की लॉन्चिंग के लिए नई दिल्ली में इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में इवेंट रखा गया था. हालांकि, अब इस ऑन-ग्राउंड इवेंट को दिल्ली-एनसीआर में कोरोना वायरस से संक्रमित संदिग्ध मिलने की खबरों के बीच कैंसिल कर दिया गया है.
ये जानकारी रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने एक ट्वीट के जरिए दी है. अब कंपनी Realme 6 सीरीज की लॉन्चिंग ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए करेगी, जिसे माधव सेठ होस्ट करेंगे. इसी तरह शाओमी के रेडमी ने भी भारत में अपने Redmi Note 9 सीरीज के ऑन-ग्राउंड इवेंट को कैंसिल करने की घोषणा की है.
आपको बता दें चीन से शुरू होकर दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के कुछ संक्रमित संदिग्ध भारत में भी मिले हैं. मंगलवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा और आगरा में कोरोना वायरस से जुड़े कुछ केस सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य से केंद्र सरकार तक हर कोई अलर्ट पर है.
फिलहाल घबराने वाली कोई बात नहीं है. स्थिति नियंत्रण में है. इस बीच सरकार ने एहतियात के तौर पर लोगों को एक दूसरे से दूरी बनाकर रखने की सलाह दी है. इसे ही ध्यान में रखकर रियलमी ने अपने ऑन-ग्राउंड इवेंट को कैंसिल करने का फैसला किया है.
In light of current reports of #coronavirus impact & related advisory by health officials to maintain social distance as a precautionary measure, I'm calling off our biggest event. Will still give live speech in stadium with you watching #realme6series event online. #HealthFirst
— Madhav 5G (@MadhavSheth1) March 3, 2020
ये भी पढ़ें: Jio-Airtel-Vodafone: ये हैं 2GB डेली डेटा वाले बेस्ट प्लान्स
रियलमी इंडिया सीईओ माधव सेठ ने ट्वीट कर कहा, 'कोरोनावायरस की आ रही खबरों और स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा सामाजिक दूरी बनाए रखने की दी गई सलाह के मद्देनजर मैंने हमारे सबसे बड़े इवेंट को कैंसिल करना का फैसाल किया है. हालांकि, मैं स्टेडियम से लाइव स्पीच दूंगा, जिसे आप ऑनलाइन देख पाएंगे.'
इवेंट के लिए कंपनी ने टिकट भी ऑनलाइन सेल किया था. इसी संदर्भ में एक दूसरे ट्वीट में माधव सेठ ने कहा, 'टिकट वैल्यू का फुल रिफंड दिया जाएगा. मैं जानता हूं कि आप रियलमी 6 सीरीज की लॉन्चिंग के लिए काफी उत्सुक थे. ऐसे में हम टिकट बुक करने वाले सभी लोगों को एक रियलमी बैंड देंगे. डिटेल्स मेल के जरिए भेज दी जाएंगी.
Providing full refund of ticket value.
I know how excited you were for #realme6series launch,
so as a special gesture will be giving a #realmeBand to every single person who booked a ticket.
AdvertisementDetails will be sent via mail.
Livestream at 12:30PM, 5th March.https://t.co/Xclg5ILkHl pic.twitter.com/BiMmMaawr7
— Madhav 5G (@MadhavSheth1) March 3, 2020
आपकी जानकारी के लिए बता दें रियलमी द्वारा 5 मार्च को भारत में Realme 6 और Realme 6 Pro स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जाएगा. साथ ही कंपनी इस दिन अपने नए रियलमी बैंड की भी लॉन्चिंग करेगी. नए Realme 6 सीरीज में 64MP प्राइमरी कैमरा और 64Hz डिस्प्ले दिया जाएगा.