Realme 6 और Realme 6 Pro को भारत में 5 मार्च को लॉन्च किया जा रहा है. कंपनी पिछले कुछ दिनों से धीरे-धीरे इसके टीजर्स जारी कर रही है. अब तक कंपनी ने जानकारी दे दी है कि Realme 6 सीरीज में 64MP AI क्वॉड कैमरा, 90Hz रिफ्रेश रेट, 30W फास्ट-चार्जिंग और पंच-होल डिजाइन दिया जाएगा.
साथ ही एक हालिया लीक में ये जानकारी भी सामने आई थी कि Realme 6 और Realme 6 Pro की शुरुआती कीमतें क्रमश: 9,999 रुपये और 13,999 रुपये होंगी. हालांकि, ऑफिशियल प्राइस ज्यादा हो सकती हैं. ऐसे संकेत रियलमी इंडिया के CMO के ट्वीट से मिल रहे हैं.
रियलमी इंडिया के CMO Francis Wang ने एक ट्वीट में कहा है, 'अगर कीमत के लिहाज से बात करें तो Realme 6, Realme 5 का अपग्रेड नहीं होगा. हमनें अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को रीडिफाइन किया है. Realme 6 हमारा नया प्रो है. उम्मीद है कि ये कीमत की बात को स्पष्ट करता है. 5 मार्च को मिलते हैं.' इससे ये समझा जा सकता है कि Realme 6 की कीमत Realme 5 से ज्यादा होगी.
From the pricing perspective, realme 6 is not a successor of realme 5. Our product portfolio has been redefined. #realme6 is our new pro. Hope this clarifies price part. 👆
See you on 5th March, watch it live! pic.twitter.com/jKLHNZrnTZ
— Francis Wang (@FrancisRealme) March 3, 2020
ये भी पढ़ें: Jio-Airtel-Vodafone: ये हैं 2GB डेली डेटा वाले बेस्ट प्लान्स
Realme द्वारा ये संकेत दिए जा रहे हैं कि Realme 6 और Realme 6 Pro की कीमतें Realme 5 और Realme 5 Pro की तरह नहीं होंगी. इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स में 90Hz डिस्प्ले और 64MP कैमरे जैसे कई मेजर अपडेट्स देखने को मिलेंगे, ऐसे में कीमतों में बढ़ोतरी उम्मीद की जा सकती है. हालांकि, रियलमी के डिवाइसेज की कीमतें काफी कॉम्पिटिटिव होती हैं.
Realme 6 और Realme 6 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो उम्मीद की जा रही है कि इनें HD+ LCD डिस्प्ले, एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI 1.0 कस्टम स्किन और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है. वहीं, Pro वेरिएंट में 8GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर मौजूद हो सकता है. इसी तरह Realme 6 में MediaTek Helio G90 प्रोसेसर दिए जाने की भी जानकारी मिली है.