Realme 6 और Realme 6 Pro स्मार्टफोन्स को भारत में 5 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. साथ ही इस दिन रियलमी बैंड की भी लॉन्चिंग की जाएगी. Pro वेरिएंट में 64MP AI क्वॉड कैमरा सेटअप और डुअल-सेल्फी कैमरा के लिए पिल-शेप पंच-होल डिजाइन दिया जाएगा. अब 91मोबाइल्स के हवाले से ये जानकारी सामने आई है कि Realme 6 Pro में स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर मिलेगा. ये जानकारी पब्लिकेशन को इंडस्ट्री सोर्सेज से मिली है. साथ ही यहां 90Hz रिफ्रेश रेट भी मिलेगा यानी यूजर्स को बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस इस फोन के जरिए मिलेगा.
आपको बता दें Realme 6 Pro में 90Hz डिस्प्ले दिए जाने की पुष्टि की जा चुकी है. ऐसे में ये हाई रिफ्रेश रेट वाला सबसे सस्ता फोन बन जाएगा. हालांकि इसमें LCD पैनल मौजूद होगा. ध्यान रहे कि एक सर्टिफिकेशन साइट से ये पहले ही कंफर्म हो गया है कि Realme 6 में MediaTek Helio G90 प्रोसेसर मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Jio ने पेश किया ये नया प्रीपेड प्लान, रोज मिलेगा 1.5 GB डेटा
आपको बता दें रियलमी ने बुधवार की सुबह ट्वीट कर ये जानकारी दी कि रियलमी 6 सीरीज को भारत में 5 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स में 64MP AI क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा. साथ ही कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अब कंपनी के नए ब्रांड एंबेसडर होंगे. कंपनी ने आज यानी 26 फरवरी से ही रियलमी 6 सीरीज के ब्लाइंड प्री-ऑर्डर सेल की भी शुरुआत कर दी है.
रियलमी इंडिया वेबसाइट अपकमिंग रियलमी 6 सीरीज के मेजर स्पेसिपिकेशन्स के बारे में भी बताया है. यहां दी गई जानकारी के मुताबिक 64MP प्राइमरी कैमरे के अलावा अपकमिंग फोन्स में एक वाइड-एंगल कैमरा, 20X जूम के साथ टेलीफोटो कैमरा और एक मैक्रो कैमरा भी मिलेगा. रेगुलर Realme 6 में सिंगल पंच होल डिजाइन और Pro मॉडल में डुअल पंच होल डिजाइन मिलेगा. साथ ही सीरीज में 30W VOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा.