Realme 7 और Realme 7 Pro को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. इस बारे में रियलमी इंडिया सीईओ माधव सेठ ने एक ट्वीट के जरिए इशारा किया है. दरअसल सीईओ ने भारतीय बाजार में 2 नए स्मार्टफोन उतारे जाने के बारे में संकेत दिए हैं.
रियलमी इंडिया सीईओ ने #BuildingTheFaster7 का इस्तेमाल किया है. ऐसे में संभावना है कि Realme 7 सीरीज को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाए.
वहीं, एक लीक में ये भी सजेस्ट किया गया है कि Realme 7 और Realme 7 Pro फोन्स की भारत में लॉन्चिंग Realme X7 सीरीज की चीन में लॉन्चिंग के आसपास ही की जा सकती है.
रियलमी इंडिया सीईओ माधव सेठ ने ट्विटर पर लिखा है, 'मैं जानता हूं कि पिछले कुछ लॉन्च इवेंट से आप लोग मुझे मिस कर रहे थे. दरअसल मैं आपके लिए दो नए स्मार्टफोन बनाने में व्यस्त था और उन्हें मुझे शानदार बनाना था. #BuildingTheFaster7.'
ये भी पढ़ें: 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकता है POCO का अगला फोन
संभवत: ट्वीट में सेठ का इशारा Realme 7 सीरीज की तरफ था. कंपनी चीन में 1 सिंतबर को नए Realme X7 सीरीज के फोन्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. ऐसे में मुमकिन ये भी है कि रियलमी इन्हीं स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा हो.
हालांकि, एक टिप्स्टर ने ये भी दावा किया है कि कंपनी ने भारत में Realme 7 और Realme 7 Pro स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है, ना कि Realme X7 सीरीज की.
टिप्स्टर ने ये भी कहा है कि इन दोनों डिवाइस को भारत में उसी समय के आसपास लॉन्च किया जा सकता है, जिस समय Realme X7 सीरीज को चीन में उतारा जाएगा. दावे के मुताबिक भारत में नए डिवाइसेज को सितंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है.