रियलमी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ 108MP कैमरे वाला Realme 9 4G भी लॉन्च कर दिया है. साथ ही कंपनी ने भारतीय बाजार में Realme Book Prime और Realme Buds Air 3 को लॉन्च किया है. कंपनी के अफोर्डेबल स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले, 8GB का RAM और 108MP का कैमरा दिया है. वहीं Realme Book Prime में Intel Core i5 प्रोसेसर दिया गया है. इन दोनों के साथ ही कंपनी ने Buds Air 3 और Smart TV Stick लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स.
रियलमी का यह फोन दो कॉन्फिग्रेशन तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है. स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट यानी 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है. वहीं इसका 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 18,999 रुपये है. दोनों फोन्स को आप इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर खरीद सकेंगे.
हैंडसेट के बेस वेरिएंट को आप 15,999 रुपये में और टॉप वेरिएंट को 16,999 रुपये में खरीद सकेंगे. फोन की पहली सेल में 2000 रुपये का डिस्काउंट HDFC Bank कार्ड पर मिलेगी. इसकी पहली 12 अप्रैल को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और रियलमी की साइट पर शुरू होगी.
आज के इवेंट में रियलमी ने अपना नया लैपटॉप भी लॉन्च किया है. इसके 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये है. यह लैपटॉप- रियल ब्लू, रियल ग्रीन और रियल ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध है.
इसकी सेल 13 अप्रैल को रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और दूसरे रिटेल स्टोर पर होगी. यह डिवाइस 57,999 रुपये के इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर उपलब्ध होगा. इस पर 3000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा.
रियलमी ने अफोर्डेबल बड्स भी लॉन्च किए हैं, जिसकी कीमत 3,999 रुपये है. यह डिवाइस गैलेक्सी वॉइट और स्टैरी ब्लू कलर में आता है. इसकी सेल फ्लिपकार्ट, Realme.com और दूसरे रिटेल स्टोर पर होगी.
इस डिवाइस को आप 3,499 रुपये की इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर खरीद सकते हैं. वहीं Realme Smart TV Stick को आप 2,999 रुपये में खरीद सकेंगे. इसकी सेल 13 अप्रैल को दोपहर 12 बजे फ्लिकार्ट, Realme.com और दूसरे रिटले स्टोर पर शुरू होगी.
रियलमी का नया 4G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है. इस हैंडसेट में आपको 6.4-inch की full-HD+ Super AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फोन में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है, जो 8GB तक RAM के साथ आता है. हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है.
इसमें 108MP का मेन लेंस दिया गया है, जो 8MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस के साथ आता है. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस में 128GB का स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसका वजन 178 ग्राम है.