रियलमी ने पिछले हफ्ते दो नए 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. कंपनी ने अपनी Realme 9 5G सीरीज में इन डिवाइसेस को लॉन्च किया है, जिनकी आज यानी 14 मार्च को पहली सेल है. Realme 9 5G और Realme 9 5G SE को आप Flipkart से खरीद सकेंगे.
फ्लिपकार्ट के साथ ही ये स्मार्टफोन रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. दोनों ही हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी, 128GB तक स्टोरेज और 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. आइए जानते हैं इनकी कीमत और खास बातें.
रियलमी के इस फोन को आप आज Flipkart और Realme.com से खरीद सकेंगे. यह स्मार्टफोन दो कॉन्फिग्रेशन में आता है, जिसके बेस वेरिएंट यानी 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है.
वहीं फोन का टॉप वेरिएंट यानी 6GB RAM + 128GB स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन 17,499 रुपये में आता है. इस फोन पर 1500 रुपये का डिस्काउंट ICICI बैंक और SBI कार्ड पर मिल रहा है. फोन दो कलर ऑप्शन Meteor Black और Stargaze White में आता है.
यह फोन इस सीरीज का टॉप मॉडल है. कंपनी ने इसे दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. हैंडसेट के बेस वेरिएंट यानी 6GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये है, जबकि इसका 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 22,999 रुपये में आता है.
ब्रांड इस डिवाइस पर 2000 रुपये तक का डिस्काउंट ICICI बैंक और SBI क्रेडिट कार्ड व EMI ट्रांजेक्शन पर दे रहा है. इस फोन को आप Azure Glow और Starry Glow कलर में खरीद सकते हैं.
Realme 9 5G में आपको 6.5-inch की Full HD+ स्क्रीन मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. फोन में MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर लगा है. हैंडसेट में 6GB तक RAM मिलता है. डिवाइस में 48MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल रियर और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 5000mAh की बैटरी और 18W की चार्जिंग मिलती है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाता है.
Realme 9 5G SE की बात करें तो इसमें 6.6-inch की Full HD+ स्क्रीन मिलती है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसमें Snapdragon 778G प्रोसेसर लगा है, जो 8GB तक RAM के साथ आता है.
फोन में 48MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें भी साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.