चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने इस हफ्ते ही भारत में Realme 9i लॉन्च किया है. कंपनी अपनी 9-सीरीज में जल्द ही और स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. रियलमी इंडिया के CEO माधव सेठ ने कंफर्म किया है कि ब्रांड Realme 9 और Realme 9 Pro सीरीज को लॉन्च करने वाला है.
रियलमी 9 प्रो सीरीज में दो स्मार्टफोन- 9 प्रो और 9 प्रो प्लस होंगे. माधव सेठ ने कंफर्म किया है कि जल्द ही ये स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च होंगे. 91मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक, Realme 9 Pro सीरीज की कीमत 15 हजार रुपये के ऊपर होगी.
सीरीज के दोनों ही फोन 5G सपोर्ट के साथ आएंगे. इसके साथ ही डिवाइस में नया डिजाइन भी देखने को मिलेगा. माधव सेठ ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोल कर इन डिवाइसेस की लॉन्च के बारे में पूछा था. हालांकि, उस पोल के जवाब में उन्होंने इनकी लॉन्चिंग कंफर्म कर दी.
Realme 9 Pro और Pro+ को कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर स्पॉट किया गया है, जिसमें BIS भी शामिल है. इससे फोन की जल्द लॉन्चिंग की पुष्टि होती है. स्मार्टफोन के कुछ रेंडर्स भी सामने आए हैं, जिससे इसके डिजाइन का अंदाजा लगाया जा सकता है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में पंच होल कटआउट मिलेगा. Realme 9 Pro में Qualcomm Snapdragon 695 5G चिपसेट दिया जा सकता है.
यह हैंडसेट 6.59-inch की OLED स्क्रीन के साथ आएगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी. फोन में 64MP के प्राइमरी लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है. डिवाइस को पावर देने के लिए कंपनी 5000mAh की बैटरी और 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी.
वहीं प्रो प्लस वेरिएंट की बात करें तो इसमें भी ऐसी ही फीचर्स देखने को मिलेंगे. हालांकि डिवाइस 65W की फास्ट चार्जिंग, बेहतर कैमरा और बड़े डिस्प्ले के साथ आ सकता है. हैंडसेट के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है.