scorecardresearch
 

लॉन्च से पहले Realme के नए बजट स्मार्टफोन की खूबियां LEAK

Realme A1 रियलमी जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन A1 भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है. यहां जानें इस स्मार्टफोन की लीक हुईं खूबियां. 

Advertisement
X
Realme U1
Realme U1

Advertisement

करीब 6 महीने पहले ही भारत में अपनी शुरुआत करने वाली चीनी कंपनी Realme तेजी से भारतीय बाजार में पकड़ बना रही है. ये कंपनी भारतीय बाजार में बजट सेगमेंट की दिग्गज कंपनी Xiaomi को बराबरी से टक्कर दे रही है. फिलहाल कंपनी के भारतीय पोर्टफोलियो में Realme 1, Realme 2, Realme 2 Pro, Realme C1, और Realme U1 जैसे स्मार्टफोन्स हैं. ये सभी स्मार्टफोन्स बजट स्मार्टफोन्स हैं. इसमें से Realme U1 की लॉन्चिंग हाल ही में हुई है. अब कंपनी के नए स्मार्टफोन Realme A1 की जानकारियां सामने आईं हैं.

कुछ दिन पहले ही ये जानकारी लीक हुई थी कि Realme नए साल में एक बार फिर एक नया बजट स्मार्टफोन लेकर आ रही है. अब इस कथित A1 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और तस्वीर सामने आई है. लीक हुई तस्वीर में साफ नजर आ रहा है कि इस नए स्मार्टफोन का डिजाइन रियलमी के पुराने स्मार्टफोन जैसा ही है. लीक जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन के फ्रंट में वाटरड्रॉप नॉच होगा, जहां फ्रंट कैमरा मौजूद होगा. उम्मीद है कि इस स्मार्टफोन में भी कंपनी फेस अनलॉक फीचर देगी.

Advertisement

लीक स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो नए Realme A1 स्मार्टफोन में 2GB या 3GB रैम के साथ MediaTek Helio P70 प्रोसेसर दिया जाएगा. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की होगी. कैमरे की बात करें तो यहां बैक में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे होंगे. यहां LED फ्लैश भी होगा. सेल्फी के लिए यहां 8 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा. इसकी बैटरी 4,200mAh की होगी और ये एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा.

आपको बता दें हाल ही में DroidShout ने रिपोर्ट जारी की थी जिसमें बताया गया था कि Realme A1 को कंपनी के लाइनअप में Realme U1 के लिए नीचे जगह दी जाएगी. अब चूंकि Realme U1 की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है ऐसे में नए स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये के आसपास हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्राहकों को ये स्मार्टफोन ब्लैक और येलो कलर में उपलब्ध होगा.  

Advertisement
Advertisement