Realme ने हाल ही में अपने पॉपुलर बजट स्मार्टफोन Realme C1 के दो नए वेरिएंट्स को लॉन्च किया था. आज इन दोनों वेरिएंट्स की भारत में पहली सेल है. Realme C1 को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन के 2019 एडिशन में रैम और स्टोरेज के अलावा और कोई बदलाव नहीं किया गया है. Realme C1 (2019) को नए 2GB रैम/ 32GB स्टोरेज और 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज में पेश किया गया है. इनकी कीमत क्रमश: 7,499 रुपये और 8,499 रुपये रखी गई है.
ग्राहक आज इन दोनों वेरिएंट्स को फ्लिपकार्ट से दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे. लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो एक्सिस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को इस स्मार्टफोन पर 600 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही ग्राहक फ्लिपकार्ट कम्पलीट मोबाइल प्रोटेक्शन को 99 रुपये में खरीद पाएंगे. आपको बता दें जब इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था. तब इसके केवल 2GB रैम/ 16GB स्टोरेज में पेश किया गया था.
Realme C1 (2019) के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यहां पहले से ज्यादा रैम और स्टोरेज के अलावा कोई बदला नहीं किया गया है. डुअल सिम सपोर्ट वाला एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ColorOS 5.1 कस्टम स्किन पर चलता है और इसमें 6.2-इंच HD+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले मौजूद है. साथ ही यहां गोरिल्ला ग्लास का भी प्रोटेक्शन मिलता है. डिस्प्ले की खास बात ये है कि यहां नॉच भी मौजूद है.
Realme C1 में 3GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी को ग्राहक कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ा सकते हैं. फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो यहां रियर में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे मौजूद हैं. साथ ही यहां सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
कनेक्टिविटी के लिए लिहाज से यहां 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है. इसकी बैटरी 4,230mAh की है.