पिछले साल सितंबर के महीने में Realme 2 Pro की लॉन्चिंग के साथ Realme ने अपने बजट स्मार्टफोन Realme C1 को भी लॉन्च किया था. कंपनी ने इस स्मार्टफोन Xiaomi Redmi 6A से मुकाबला करने के लिए उतारा था. अब कंपनी Realme C1 के दो नए वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी में है. रियमली इंडिया के सीईओ माधवसेठ ने एक्सक्लूसिव बातचीत में हमें बताया कि Realme C1 (2019) के दो नए वेरिएंट- 2GB रैम /32GB स्टोरेज और 3GB रैम / 32GB स्टोरेज में जल्द लॉन्च किए जाएंगे.कंपनी बजट स्मार्टफोन्स पर ज्यादा ध्यान दे रही है और इन्वेस्ट कर रही है. इस वजह से Realme C1 (2019) लॉन्च किया जा रहा है.
आज तक टेक से एक्सक्लूसिव बातचीत में रिलयमी इंडिया सीईओ माधव सेठ ने कहा, 'रिलयमी का फोकस बजट सेगमेंट पर है और कंपनी 2GB रैम /32GB स्टोरेज और 3GB रैम / 32GB स्टोरेज के साथ Realme C1 (2019) को लॉन्च करने जा रही है. यूथ सेंट्रिक ब्रांड होने की वजह से हम समझते हैं कि युवाओं को बेहतरीन टेक्नोलॉजी का ऐक्सेस चाहिए और यहीं Realme C1 (2019) की खूबी है.'
रियलमी ने अब तक भारत में अपने चार सीरीज उतारे हैं. कंपनी के लाइनअप में C सीरीज है जोकि एंट्री लेवल है. दूसरा नंबर सीरीज है जो बजट सेगमेंट में ऑलराउंडर स्मार्टफोन्स के लिए मशहूर है. तीसरा U सीरीज है, जिसके तहत कंपनी फोटोग्राफी के लिए खासतौर पर स्मार्टफोन उतार रही है. कंपनी ने इस सीरीज में हाल ही में U1 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. चौथा सीरीज कंपनी का Pro सीरीज है, जिसमें कंपनी ने अपना मिड रेंज स्मार्टफोन Realme 2Pro स्मार्टफोन उतारा था. फिलहाल कंपनी ने Realme C1 (2019) के दो नए वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा नहीं किया है.
मौजूदा Realme C1 स्पेसिफिकेशन्स के स्पेसिफिकेशन्स
Realme C1 में iPhone X की तर्ज पर नॉच के साथ 6.2-इंच डिस्प्ले दिया गया है. यहां मौजूदा वेरिएंट 2GB रैम का है, जहां 16GB की स्टोरेज मिलती है. इस वेरिएंट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया जाता है. ये अपने सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन था, जिसमें SD 450 प्रोसेसर दिया गया था. ये स्मार्टफोन ओरियो बेस्ड ColorOS 5.1 कस्टम स्किन पर चलता है और इसके बैक में ग्लास पैनल मौजूद है.
Realme C1 में मौजूद कैमरे की बात करें तो इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का मिलता है. सेल्फी के लिए यहां AI फेसअनलॉक सपोर्ट के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाता है. डुअल सिम सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 4,230mAh की बड़ी बैटरी के साथ उतारा था, जोकि इस स्मार्टफोन की बड़ी खूबियों में से एक है. नए वेरिएंट्स को भी इन्हीं स्पेसिफिकेशन्स के साथ उतारे जाने की उम्मीद है.