Realme C11 को भारत में आज लॉन्च किया जा रहा है. इसे पिछले महीने मलेशिया में लॉन्च किया गया था और अब ये भारत में दस्तक देने जा रहा है. इसमें Mediatek Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इस फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी मौजूद है. Realme C11 के साथ ही कंपनी आज एक नए पावरबैंक को भी लॉन्च करेगी.
Realme C11 के लिए लॉन्च इवेंट की शुरुआत आज दोपहर 1 बजे से शुरू होगी. इस डिजिटल इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग YouTube के जरिए की जाएगी. आपको बता दें मलेशिया में इसे MYR 429 (लगभग 7,600 रुपये) में लॉन्च किया गया था. ऐसे में उम्मीद है कि भारत में भी इसकी कीमत इसी के आसपास हो सकती है. मलेशिया में इसे मिंट ग्रीन और पीपर ग्रे कलर ऑप्शन में उतारा गया था.
ये भी पढ़ें: Narzo 10A रिव्यू: 10 हजार से कम में खरीदने के लिए अच्छा फोन
Realme C11 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर चलता है और इसमें 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 2GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G35 प्रोसेसर मौजूद है. इसकी मेमोरी 32GB की है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.
Realme C11 के रियर में फोटोग्राफी के लिए 13MP और 2MP के दो कैमरे दिए गए हैं. सेल्फी के लिए यहां 5MP का कैमरा फ्रंट में मौजूद है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है.