scorecardresearch
 

Helio G35 प्रोसेसर के साथ Realme C11 जल्द हो सकता है लॉन्च

Realme C11 की लॉन्चिंग जल्द ही की जा सकती है. इसमें MediaTek Helio G35 प्रोसेसर दिया जाएगा.

Advertisement
X
Credit- Lowyat
Credit- Lowyat

Advertisement

Realme C11 की लॉन्चिंग जल्द ही की जा सकती है. इसमें MediaTek Helio G35 प्रोसेसर दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन को मलेशिया में उतारा जाएगा. फिलहाल कंपनी ने लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी है. ऐसे में संभावना ये भी है कि मलेशिया से पहले इसे किसी दूसरे बाजार में भी उतार दिया जाए.

Realme C11 एक नया फोन होगा. इसलिए इसके बारे में फिलहाल कम ही जानकारी उपलब्ध है. इस फोन को कथित तौर पर थाईलैंड की NBTC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर हाल ही में स्पॉट किया गया है. लेकिन यहां भी कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई. Lowyat की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रियलमी ने मलेशियन मीडिया के साथ एक प्रेस नोट शेयर किया है.

ये भी पढ़ें: WhatsApp हुआ रिकवर, दिक्कत आने पर कुछ यूजर्स ने की थी रिपोर्ट

यहां मीडिया को बताया गया है कि Realme C11 को जल्द ही बाजार में उतारा जाएगा. कंपनी एक टीजर फोटो भी भेजा है, जिसमें केवल फोन का बैक नजर आ रहा है और इसका कैमरा पोर्शन हीडन है. इसके अलावा रियलमी ने मलेशिया में टीजर जारी कर जानकारी दी है कि Realme C11 में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर दिया जाएगा. फिलहाल MediaTek Helio G35 प्रोसेसर की भी लॉन्चिंग नहीं हुई है, ऐसे में इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं है.

Advertisement

इसके अलावा Lowyat ने दावा किया है कि Realme C11 में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी. दूसरी तरफ कंपनी भारत में 25 जून को Realme X3 सीरीज और नए ईयरबड्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी Realme X3 और Realme X3 SuperZoom स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च करेगी.

Advertisement
Advertisement