Realme और Xiaomi के बीच मुकाबला बाजार में हमेशा बना रहता है. रियलमी ने Redmi के लेटेस्ट समार्टफोन 9 Prime को टक्कर देने के लिए हाल ही में Realme C15 को लॉन्च किया है. दोनों ही लगभग नए फोन हैं. दोनों ही की शुरुआती कीमत भी एक है. ऐसे में आइए समझते हैं इन दोनों में अंतर.
Realme C15 को दो वेरिएंट्स- 3GB + 32GB और 4GB + 64GB में उतारा गया है और इनकी कीमतें क्रमश: 9,999 रुपये और 10,999 रुपये रखी गईं हैं. इसकी पहली सेल 29 अगस्त को फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से होगी. ये फोन ग्राहकों को पावर ब्लू और पावर सिल्वर वाले दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.
दूसरी तरफ Redmi 9 Prime की बात करें तो इसके 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे चार कलर ऑप्शन- मैट ब्लैक, मिंट ग्रीन, स्पेस ब्लू और सनराइज फ्लेयर में खरीद पाएंगे.
ये भी पढ़ें: ये हैं Jio के 2GB डेली डेटा वाले बेस्ट प्रीपेड प्लान्स, देखें लिस्ट
दोनों के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. C15 में 13MP + 8MP + 2MP + 2MP वाले चार सेंसर्स और Redmi 9 Prime में 13MP + 8MP + 5MP + 2MP वाले चार सेंसर्स दिए गए हैं. दोनों के ही फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है. जोकि वाटरड्रॉप नॉच में मौजूद है.
हार्डवेयर की बात करें तो Realme C15 MediaTek Helio G35 प्रोसेसर और Redmi 9 Prime MediaTek Helio G80 प्रोसेसर पर चलता है.
Realme C15 की खास बात ये है कि इसमें 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी दी गई है. वहीं, Redmi 9 Prime में 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5020mAh की बैटरी मौजूद है.
Realme C15 में 6.5-इंच HD+ मिनी ड्रॉप डिस्प्ले और Redmi 9 Prime में 6.53-इंच FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. ये दोनों ही फोन्स एंड्रॉयड 10 बेस्ड सॉफ्टवेयर पर चलते हैं. रेडमी का फोन MIUI और रियलमी का फोन Realme UI पर चलता है.