scorecardresearch
 

Realme का बजट स्मार्टफोन आज होगा लॉन्च, बेहतरीन डिजाइन के साथ दिए जा सकते हैं ये फीचर्स

Realme C30 को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस फोन के अलावा कंपनी का दूसरा फोन भी इस हफ्ते देश में लॉन्च होगा. ये कंपनी का बजट फोन होगा.

Advertisement
X
Realme C30
Realme C30
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इसमें दी जा सकती है 5000mAh की बैटरी
  • कंपनी C-सीरीज में पेश करती है बजट फोन

Realme आज अपना नया स्मार्टफोन Realme C30 को लॉन्च करेगा. इस फोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए पेश किया जाएगा. इस फोन को कंपनी बजट सेगमेंट में ही पेश कर सकती है. इसको लेकर कंपनी ने ट्वीट भी किया है. 

Realme C30 को आज दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इसे अल्ट्रा-स्लिम बताया है. कंपनी ने ट्वीट में लिखा है कि आर्ट ऑफ टैक्सचर, नया और अल्ट्रा स्लिम Realme C30 बैक पैनल पर बेहतरीन टैक्सचर स्ट्राइप डिजाइन के साथ आता है. 

हालांकि, कंपनी ने इसको लेकर ज्यादा स्पेसिफिकेशन्स डिटेल्स शेयर नहीं की है. लेकिन, फोन के बारे में कई जानकारी पहले से लीक रहो गई है. इस स्मार्टफोन को लेकर कहा गया है कि इसका वजन केवल 182 ग्राम का है. 

ये भी पढ़ें:- 5000mAh की बैटरी के साथ Realme का सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

इस वजह से फोन हल्का हो सकता है और इसे आसानी से होल्ड और यूज किया जा सकता है. Flipkart पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस स्मार्टफोन में Unisoc T612 प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसमें कंपनी 5000mAh की बैटरी दे सकती है. 

Advertisement

कैमरा की बात करें तो कंपनी ने इसके कैमरा स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है. लेकिन, फोन के फोटो से देखकर लगता है कि इसके बैक पर सिंगल कैमरा दिया गया है. इस फोन को ब्लू और ग्रीन कलर शेड्स में पेश किया जा सकता है. 

इसकी कीमत पर फिलहाल कंपनी की ओर से कुछ नहीं कहा गया है. लेकिन, इस स्मार्टफोन को 10 हजार रुपये के आसपास लॉन्च किया जा सकता है. बाकी के स्पेसिफिकेशन्स और सही कीमत के बारे में लॉन्च बाद ही पता चल पाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement