Smartphones Under Rs 10000: कम कीमत में भी आप अपने लिए एक अच्छा फोन खरीद सकते हैं. हाल ही में कई स्मार्टफोन्स को बजट सेगमेंट में उतारा गया है. ऐसे में अगर आप भी 10 हजार रुपये से कम में अपने लिए एक अच्छा फोन लेना चाहते हैं तो उसकी पूरी लिस्ट यहां पर बता रहे हैं.
Realme C30
Realme C30 में 6.5-इंच की स्क्रीन दी गई है. ये फोन हाल ही में लॉन्च हुआ है. इसकी कीमत 7499 रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने इसमें 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है.
ये भी पढ़ें:- 5000mAh बैटरी और 8MP रियर कैमरा के साथ Realme का सस्ता फोन भारत में लॉन्च, कीमत है काफी कम
Poco C3
Poco C3 में 6.53-इंच की HD+ LCD स्क्रीन दी गई है. इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें भी 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Realme Narzo 30A
Realme Narzo 30A में 6.5-इंच की HD+ स्क्रीन दी गई है. इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 चिपसेट दिया गया है. इसके बैक पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. इसकी कीमत भी 10 हजार रुपये से कम है.
Xiaomi Redmi 10A
Xiaomi Redmi 10A में 6.53-इंच की स्क्रीन दी गई है. इसमें कंपनी ने MediaTek Helio G25 चिपसेट का यूज किया है. इसके रियर में सिंगल 13MP का कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
Infinix Hot 12 Pro
Infinix Hot 12 Pro में 6.91-इंच की IPS LCD स्क्रीन दी गई है. इस डिवाइस में ऑक्टा कोर Helio P95 प्रोसेसर दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.