Realme ने अपना एक और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. Realme ने इस फोन C-series में भारतीय मार्केट में उतारा है. इसका नाम कंपनी ने Realme C30s रखा है. ये पिछले वर्जन Realme C30 से ज्यादा इम्प्रूवमेंट्स के साथ आता है. इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.
Realme C30s में बड़ी स्क्रीन के अलावा 8-मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप भी दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. ये फोन UniSoC प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 4GB तक का रैम दिया गया है.
Realme C30s की कीमत और उपलब्धता
Realme C30s की कीमत 7,499 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत इसके 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है. इसके दूसरे मॉडल में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 8,999 रुपये रखी गई है.
इस स्मार्टफोन की सेल 23 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. Realme C30s ई-कॉमर्स साइट Flipkart और रियलमी स्टोर के जरिए बेचा जाएगा.
Realme C30s के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Realme C30s में 6.5-इंच की HD+ LCD स्क्रीन दी गई है. इसका पैनल 1600 × 720 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ आता है. इसोमें स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. इसका टच सैंपलिंग रेट 120Hz का है. ये 400 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है.
फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. जबकि इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन में ऑक्टा कोर UniSoC SC9863A प्रोसेसर PowerVR GE8322 GPU के साथ दिया गया है.
इसमें 64GB तक की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. ये फोन Realme UI Go Edition बेस्ड Android 12 पर काम करता है. इसमें 5,000mAh की बैटरी 10W फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है.