scorecardresearch
 

Realme C31 ट्रिपल रियर कैमरा और 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत बजट में, जानें फीचर्स

Realme C31 को भारत में कंपनी ने लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी का बजट स्मार्टफोन है. इसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. ये फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है.

Advertisement
X
Realme C31
Realme C31
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Realme C31 कंपनी का बजट स्मार्टफोन
  • दिया गया ट्रिपल कैमरा सेटअप
  • कीमत 8,999 रुपये से शुरू

Realme C31 को कंपनी ने लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी का लेटेस्ट अफोर्डेबल C-Series स्मार्टफोन है. इसमें 6.5-इंच की LCD की स्क्रीन दी गई है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है. 

Advertisement

Realme C31 की कीमत और उपलब्धता

Realme C31 की कीमत भारत में 8,999 रुपये से शुरू होती है. इसमें 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज मॉडल दिया गया है. जबकि इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है. इसे डार्क ग्रीन और लाइट सिल्वर कलर ऑप्शन में उतारा गया है. 

ये भी पढ़ें:- Realme ने लॉन्च की सस्ती Washing Machine, बैक्टीरिया से बचाएगी, जानिए कितनी है कीमत

Realme C31 को 6 अप्रैल खरीदने के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. इसे 6 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से कंपनी की वेबसाइट, ई-कॉमर्स साइट Flipkart और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. 

Realme C31 के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल नैनो सिम पर चलने वाला Realme C31 Android 11-बेस्ड Realme UI R Edition पर काम करता है. इसमें 6.5-इंच की HD+ LCD स्क्रीन दी गई है. इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 88.7 परसेंट है. Realme C31 में Unisoc T612 प्रोसेसर 4GB तक के रैम के साथ दिया गया है. 

Advertisement

फोटोग्राफी की बात करें तो Realme C31 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो-कैमरा और एक मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है. 

फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. Realme C31 में 64GB तक की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसे microSD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. 

Advertisement
Advertisement