Realme C35 स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है. यह ब्रांड का किफायती फोन है, जो आकर्षक फीचर्स के साथ आता है. इस हैंडसेट में आपको बेहतर स्पेसिफिकेशन्स के साथ नया डिजाइन भी मिलेगा. हालांकि, यह डिजाइन बजट सेगमेंट के लिए नया है, लेकिन ब्रांड के नहीं है. ऐसा डिजाइन Realme GT 2 सीरीज में भी देखने को मिला था.
फोन में दो बड़े कैमरा कटआउट मिलते हैं, जो इसके लुक को शानदार बनाते हैं. हालांकि, यह स्मार्टफोन अभी भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं है. कंपनी ने इसे थाईलैंड में लॉन्च किया है. ब्रांड ने इसकी भारतीय बाजार में लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. Realme C35 में के बेस वेरिएंट की कीमत THB 5799 (लगभग 13,300 रुपये) है. हैंडसेट Glowing Green और Glowing Black दो कलर में लॉन्च हुआ है.
Realme C35 एक एंट्री लेवल डिवाइस है, लेकिन इसमें अच्छे स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं. स्मार्टफोन में 6.6-inch की Full-HD+ स्क्रीन मिलती है, जो 90.7 परसेंट स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 401PPI पिक्सल डेंसिटी के साथ आती है. फोन में ऑक्टाकोर 2.0GHz Unisoc T616 प्रोसेसर मिलता है, जो ARM Mali-G57 GPU के साथ आता है. ब्रांड ने इसे दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है.
हैंडसेट 4GB RAM + 64GB स्टोरेज और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज में उपलब्ध है. डिवाइस के स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. फोन Android 11 पर बेस्ड Realme UI R एडिशन पर काम करता है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा डिवाइस में एक मैक्रो लेंस और एक पोर्टरेट लेंस मिलता है.
फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें 3.5mm ऑडियो जैक, USB टाइप-सी पोर्ट, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS और 4G LTE जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं. फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसका वजह लगभग 189 ग्राम है.