scorecardresearch
 

Realme C53: 10 हजार रुपये से कम में 108MP कैमरे वाला फोन, Flipkart से खरीद सकेंगे आप

Realme C53 सेल के लिए Realme e-store, Flipkart पर आ गया है. इसकी शुरुआती कीमत 9999 रुपये है और इसमें 108MP का कैमरा मिलता है. रियलमी के इस फोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. यह हैंडसेट 5000mAh battery की बैटरी और 18W SuperVOOC चार्जिंग के साथ आया है. आइए जानते हैं इस मोबाइल के स्पेसिफिकेशन और कीमत.

Advertisement
X
Realme C53 की शुरुआती कीमत 9999 रुपये है.
Realme C53 की शुरुआती कीमत 9999 रुपये है.

Realme बीते सप्ताह भारत में Realme C53 स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुकी है और फ्लिपकार्ट पर इसकी सेल शुरू की गई है. यह बिक्री के लिए Realme e-store, Flipkart पर आ गया  है. इसकी शुरुआती कीमत 9999 रुपये है और इसमें 108MP का कैमरा मिलता है, ऐसे में यह 10 हजार रुपये के सेगमेंट में आने वाला पहला 108MP कैमरा वाला फोन है. रियलमी के इस फोन को Champion Gold और Champion Black कलर में पेश किया है. 

Advertisement

Realme C53 की कीमत और ऑफर्स 

Realme C53 की शुरुआती कीमत 9999 रुपये है, जिसमें 4GB RAM और 128GB storage मिलती है. फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड पोस्टर के मुताबिक, सेल के दौरान 6GB Ram और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले ऑप्शन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट का मिल रहा है.  ICICI, HDFC, and SBI बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड और  EMI पर डिस्काउंट मिल रहा है. 

Realme C53 के स्पेसिफिकेशन 

Realme C53 में 6.74 इंच का  HD+  डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट्स 90Hz का है. इसमें यूजर्स को 720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है. इस स्मार्टफोन में डिस्प्ले पर Mini Capsule डिजाइन का इस्तेमाल किया है, जो Realme C55 में भी मौजूद है. यह फीचर फ्रंट कैमरा नजर आता है, जो अलग-अलग नोटिफिकेशन देने का काम करता है. 

Realme C53 का चिपसेट 

रियलमी के इस फोन में octa-core Unisoc T612 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह फोन दो रैम और स्टोरेज ऑप्शन में आता है. 4GB RAM और 6GB RAM के वेरिएंट ऑप्शन मौजूद हैं. स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है. यह फोन Realme UI T edition बेस्ड Android 13 पर काम करता है. 

Advertisement

Realme C53 का कैमरा सेटअप 

रियलमी के इस हैंडसेट में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया है. इसमें 2MP का फ्रंट कैमरा दिया है. इसमें  5000mAh battery की बैटरी है, जो 18W SuperVOOC चार्जिंग के साथ आता है.

 

Advertisement
Advertisement