Realme ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 2 Pro लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन चीन और ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च हो चुका था. कंपनी इस फोन को भारत में आकर्षक प्राइस पर लॉन्च किया है. इसमें 2K AMOLED डिस्प्ले, हाई रिफ्रेश रेट, AMOLED पैनल, सोनी का टॉप क्लास कैमरा सेंसर और Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है.
हैंडसेट में 65W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. भारतीय बाजार में इस फोन के जरिए कंपनी OnePlus और सैमसंग के प्रीमियम फोन्स को टक्कर देने की कोशिश कर रही है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की खास बातें.
रियलमी का यह फोन भारत में मौजूद सबसे सस्ता फ्लैगशिप फोन है. कंपनी ने इसे दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. Realme GT 2 Pro के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है, जबकि इसका 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 57,999 रुपये में लॉन्च हुआ है.
हालांकि, आप इसे इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर खरीद सकते हैं. फोन के बेस वेरिएंट को आप 44,999 रुपये और टॉप वेरिएंट 52,999 रुपये में खरीद सकेंगे. हैंडसेट तीन कलर ऑप्शन- पेपर ग्रीन, स्टील ब्लैक और पेपर वॉइट में लॉन्च हुआ है.
इसकी पहली सेल 14 अप्रैल को शुरू होगी. फोन को आप Flipkart से दोपहर 12 बजे खरीद सकेंगे. इसके साथ आपको 4,999 रुपये की कीमत वाली Realme Watch S फ्री मिलेगी. साथ ही यूजर्स को 5000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक HDFC Bank कार्ड पर मिलेगा.
Realme GT 2 Pro में 6.7-inch की LTPO2 AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. हैंडसेट में HDR 10+, 1400 Nits की पीक ब्राइटनेस जैसे फीचर दिए गए हैं. इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो काफी तेज है. डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है.
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 50MP का Sony IMX766 सेंसर है. इसमें OIS, EIS का सपोर्ट मिलता है. हैंडसेट 50MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP माइक्रोस्कोप लेंस के साथ आता है. फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
डिवाइस Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है, जो 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है. इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का स्लॉट नहीं दिया गया है. हैंडसेट Android 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है. फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.