scorecardresearch
 

Realme GT Neo 3 लॉन्च, 150W चार्जिंग और 5000mAh बैटरी, जानिए कितनी है कीमत

Realme GT Neo 3 Launch: रियलमी ने सुपर फास्ट चार्जिंग वाला अपना लेटेस्ट फोन लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में 150W की चार्जिंग मिलती है. इसमें 50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. आइए जानते हैं इस हैंडसेट की खास बातें.

Advertisement
X
Realme GT Neo 3
Realme GT Neo 3
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Realme GT Neo 3 हुआ चीन में लॉन्च
  • मिलती है 150W की फास्ट चार्जिंग
  • फोन में 50MP लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Realme GT Neo 3 के स्पेसिफिकेशन्स, प्राइस और उपलब्धता सभी डिटेल्स शेयर की है. ब्रांड ने इस हैंडसेट को फिलहाल अपने घरेलू बाजार यानी चीन में लॉन्च किया है. स्मार्टफोन Realme GT Neo 2 के सक्सेसर के रूप में आया है, जो पिछले साल लॉन्च हुआ था. यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जो 150W की फास्ट चार्जिंग के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है. 

Advertisement

रियलमी का दावा है कि फोन को महज 5 मिनट में 0 से 50 परसेंट तक चार्ज किया जा सकता है. इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 12 ओएस, 120Hz की AMOLED स्क्रीन और 4500mAh की बैटरी मिलती है. बता दें कि ब्रांड ने इस डिवाइस का 80W चार्जिंग वाला एक वर्जन भी लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

Realme GT Neo 3 की कीमत 

ब्रांड ने इस फोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया है. इसके बेस वेरिएंट यानी 6GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 1999 युआन (लगभग 24 हजार रुपये), 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2299 युआन (लगभग 27,500 रुपये) है. वहीं फोन का टॉप वेरिएंट यानी 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल 2,599 युआन (लगभग 31,100 रुपये) में लॉन्च हुआ है. ये कीमतें फोन के 80W चार्जिंग वेरिएंट की है. 

Advertisement

दूसरी तरफ Realme GT Neo 3 के 150W चार्जिंग वेरिएंट की कीमत 2599 युआन (लगभग 31,100 रुपये) से शुरू होती है. यह कीमत डिवाइस के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं इसका 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल 2,799 युआन (लगभग 33,500 रुपये) में आता है. हैंडसेट पर्पल, ग्रे और सिल्वर कलर में उपलब्ध है और इसकी सेल 30 मार्च से शुरू होगी. 

स्पेसिफिकेशन्स 

Realme GT Neo 3 में 6.7-inch की FHD+ AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. इसमें 1000Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलता है. फोन में पंच होल कटआउट वाला डिस्प्ले पैनल दिया गया है. हैंडसेट Mediatek Dimensity 8100 प्रोसेसर पर काम करता है, जो Mali G610 GPU के साथ आता है. इसमें 12GB RAM और 256GB का स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड किया जा सकता है. 

फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है. सिक्योरिटी के लिए स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और USB टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 150W की चार्जिंग और 80W की चार्जिंग ऑप्शन के साथ आती है. 

Advertisement

ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में 50MP का मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है. फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है.

Advertisement
Advertisement