रियलमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme GT Neo 3 लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस हैंडसेट को आकर्षक स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च किया है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है.
इसके अलावा आपको AMOLED डिस्प्ले मिलता है. ब्रांड इस फोन को पिछले कई दिनों से टीज कर रहा था. वैसे हैंडसेट के मेन हाईलाइट की बात करें तो इसमें आपको 150W की फास्ट चार्जिंग मिलती है, लेकिन अल्ट्रा डार्ट चार्जिंग का यह फीचर सिर्फ 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में ही मिलता है.
दूसरे वेरिएंट्स में कंपनी ने 80W की फास्ट चार्जिंग दी है. ब्रांड की मानें तो फोन के 150W चार्जिंग वेरिएंट को आप महज 5 मिनट में 50 परसेंट चार्ज कर सकते हैं.
रियलमी ने इस फोन को तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसका 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये है. वहीं फोन का 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 38,999 रुपये में लॉन्च किया है.
फोन का 150W चार्जिंग पावर वाला एक मात्र वेरिएंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 42,999 रुपये है. फोन पर 7000 रुपये का डिस्काउंट SBI कार्ड पर मिल रहा है. इसकी पहली सेल 4 मई की दोपहर 12 बजे शुरू होगी. फोन को फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
रियलमी का यह फोन 6.7-inch के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसमें पंच होल कटआउट मिलता है. हैंडसेट MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 12GB तक का RAM ऑप्शन मिलता है. वहीं स्टोरेज की बात करें तो फोन में 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है. फोन में माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट नहीं दिया गया है.
हैंडसेट का मेन हाईलाइट इसका चार्जर है. इसमें 150W की चार्जिंग दी गई है. हालांकि, यह चार्जिंग सिर्फ 12GB RAM वेरिएंट में मिलती है. इस वेरिएंट में कंपनी ने 4500mAh की बैटरी दी है. वहीं 80W चार्जिंग सपोर्ट वाले वेरिएंट में 5000mAh की बैटरी दी गई है.
स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस Android 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है.