scorecardresearch
 

Realme ने भारत में लॉन्च किया PaySa, मिलेगा पर्सनल और बिजनेस लोन

Realme PaySa भारत में लॉन्च हो चुका है. हाल ही में Xiaomi ने Mi Credit लॉन्च किया है. PaySa ऐप के तहत तीन कैटिगरी में लोन ले सकते हैं. 

Advertisement
X
Realme PaySa
Realme PaySa

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo की सबसिडरी Realme ने भारत में आज नए स्मार्टफोन और इयर बड्स लॉन्च किए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने यहां Realme PaySa भी लॉन्च कर दिया है. हाल ही में भारत में Xiaomi ने Mi Credit लॉन्च किया था और अब Realme ने इसके जवाब में ये सर्विस पेश कर दी है.

Realme PaySa को यूजर और छोटे व्यपारियों के लिए पेश किया गया है. इसके लिए कंपनी ने ओपो की फिनशेल के साथ पार्टनर्शिप की है. Realme PaySa का ऐप भी आप डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए यूजर्स को फ्री क्रेडिट स्कोर्स मिल पाएगा. 

कंपनी ने लॉन्च के दौरान कहा कि रियलमी भारत में पहली ऐसी कंपनी बन गई है जिसमे फाइनैंशियल सर्विस इंडिविजुअल और छोटे व्यापारियों के लिए लॉन्च किया है. दावा किया गया है कि इस ऐप के जरिए पर्सनल और बिजनेस लोन लिया जा सकता है. 

Advertisement

Realme ने कहा है कि Realme PaySa सर्विस लेंडिंग सहित सेविंग प्रोटेक्शन जैसी सर्विस भी देगा. Realme के सीईओ माधव सेठ ने कहा है, ‘पेमेंट हो या निवेश Realme PaySa ऐप सभी तरह के ट्रांजैक्शन का ऑप्शन प्रोटेक्शन के साथ देगा. 

Realme PaySa के जरिए कस्टमर्स 8,000 रुपये से लेकर 1 रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं. इसके लिए कंपनी ने भारत की ही एक कंपनी EarlySalary के साथ पार्टनर्शिप की है.

Realme PaySa ऐप को आम यूजर्स और छोटे व्यापारी गूगल प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement