रियलमी की ओर से ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट पर सेल का आयोजन किया गया है. इस दौरान कंपनी के ढेरों स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. ग्राहक सेल के दौरान Realme 2 Pro, Realme C2 और Realme U1 जैसे स्मार्टफोन्स पर डील्स का लाभ ले पाएंगे.
ग्राहक रियलमी के लीप डेज सेल की शुरुआत 27 जून से हुई है और ये 30 जून तक जारी रहेगी. ये ऑफर्स ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट पर देखी जा सकती हैं. सेल के दौरान MobiKwik की तरफ से ग्राहक सुपरकैश के रूप में 15 प्रतिशत कैशबैक का लाभ भी ग्राहक ले पाएंगे. हालांकि ये ऑफर केवल रियमली की वेबसाइट पर ही उपलब्ध होगा. इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर ग्राहक नो-कॉस्ट EMI के ऑप्शन और 99 रुपये में कम्पलीट मोबाइल प्रोटेक्शन का भी लाभ ले पाएंगे.
रियलमी की लाइनअप के नए स्मार्टफोन Realme C2 की बात करें तो ग्राहकों के लिए इसे 5,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा था. फिलहाल इसकी सेल समाप्त हो गई है. इसके साथ एक्सचेंज ऑफर, नो-कॉस्ट EMI और एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड्स के साथ 5 प्रतिशत की छूट दी जा रही थी. रियलमी की वेबसाइट पर इसे साथ MobiKwik का ऑफर दिया गया था. ऐसे ही कई और डिस्काउंट्स की जानकारी वेबसाइट्स पर जाकर देखी जा सकती है.
Realme 3 और Realme 3 Pro की बात करें तो ग्राहक इसे क्रमश: 8,999 रुपये और 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर इनके साथ 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI, एक्सचेंज ऑफर, ICICI बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 5 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट और एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड्स पर 5 प्रतिशत छूट दी जा रही है. वहीं रियलमी की वेबसाइट पर Realme 3 Pro पर MobiKwik का ऑफर दिया जा रहा है.
Realme 2 की बात करें तो ये केवल रियलमी की वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसके 3GB + 32GB वेरिएंट को 8,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. पिछले साल नवंबर में इसकी कीमत बढ़ाकर 9,499 रुपये कर दी गई थी, हालांकि सेल के दौरान इसे पुरानी कीमत में रखा गया है. साथ ही यहां MobiKwik ऑफर को भी लिस्ट किया गया है. वहीं ग्राहकों के लिए 4GB + 64GB वेरिएंट को 10,990 रुपये में रखा गया है.
Realme C1 की बात करें तो फ्लिपकार्ट और रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसे 6,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. यहां 500 रुपये का डिस्काउंट दिया गया है. 500 रुपये का डिस्काउंट ऑफलाइन स्टोर्स पर भी दिया जा रहा है. फ्लिपकार्ट पर Realme 2 Pro को डिस्काउंट के बाद 10,490 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. हाल में कीमतों में कटौती के बाद इसे फ्लिपकार्ट पर 11,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया था. यानी यहां 1,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
ऐमेजॉन की वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर Realme U1 पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐसे में इसे 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. वहीं ऐमेजॉन पर एक्सचेंज ऑफर, नो-कॉस्ट EMI और सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड EMI पर 5 प्रतिशत कैशबैक दिया जा रहा है.