scorecardresearch
 

Realme सस्ते वायरलेस इयरबड्स लॉन्च करने की तैयारी में, फोटोज लीक

Realme Buds Air को भारतीय कस्टमर्स  से अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. शायद यही वजह है कि कंपनी अब इससे भी सस्ता वायरलेस इयरबड्स लॉन्च करने की तैयारी में है. 

Advertisement
X
Realme Buds Air
Realme Buds Air

Advertisement

  • Realme Buds Air Neo में माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया जा सकता है.
  • इस वर्जन के साथ शायद आपको वायरलेस चार्जिंग न मिले.

चीनी स्मार्टफोन मेकर Realme ने हाल ही में Apple AirPods जैसे दिखने वाले Realme Buds Air लॉन्च किए थे. इसकी कीमत 3,999 रुपये रखी गई थी. अब रिपोर्ट आ रही है कि कंपनी इससे भी सस्ता एयर बड्स लॉन्च करने की तैयारी में है.

चूंकि कंपनी को Realme AirBuds से अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है इसलिए कंपनी Realme Buds Air Neo लॉन्च कर सकती है. हालांकि कंपनी इसके बारे में कुछ भी ऑफिशियल नहीं कहा है.

पिछले महीने Realme UI का एक इंट्रोडक्शन वीडियो सामने आया था वहीं से Realme Buds Air Neo की बात निकल कर आई है. इतना ही नहीं Realme का अगला वायरलेस इयर बड्स को ताइवान की नेशनल कम्यूनिकेशन कमीशन से सर्टिफिकेशन भी मिल गई है.

Advertisement

इस सर्टिफिकेशन Realme Buds Air Neo का फार्स्ट लुक भी सामने आ चुका है. डिजाइन की बात करें तो देखने में ये Realme Buds Air जैसा लग रहा है. यानी ये भी Apple AirPods से इंस्पायर है, कम से इसका डिजाइन.

Realme Buds Air Neo के साथ भी चार्जिंग केस दिया जाएगा जैसे आपको Realme Buds Air के साथ दिया जाता है. हालांकि इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं दिया जा सकता है.  इसके अलावा कंपनी इसे सस्ता रखने के लिए USB Type C के बजा माइक्रो यूएसबी पोर्ट दे सकती है.

मौजूदा Realme Buds Air की बात करें तो इसके साथ वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. चार्जिंग केस से 17 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक तक का बैकअप पाया जा सकता है. लगातार आप इससे 3 घंटे तक म्यूजिक सुन सकते हैं.

Realme Buds Air Neo लॉन्च कब होगा ये साफ नहीं है, लेकिन कंपनी इसे अगर लॉन्च करती है तो इसकी कीमत 2,000 रुपये के अंदर रखना चाहेगी.

Advertisement
Advertisement