scorecardresearch
 

Realme Narzo 10 रिव्यू: बजट में गेमर्स के लिए अच्छा स्मार्टफोन

हम यहां आपको Realme Narzo 10 स्मार्टफोन का रिव्यू बताने जा रहे हैं. इसमें Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है.

Advertisement
X
Realme Narzo10
Realme Narzo10

Advertisement

Realme ने हाल ही में अपने नए Narzo 10 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. हम इसका रिव्यू आपको यहां बताने जा रहे हैं. इसकी कीमत 11,999 रुपये रखी गई है. यानी ये एक बजट स्मार्टफोन है. इस कीमत में आपको 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है.

डिजाइन की बात करें तो इस फोन का ओवरऑल डिजाइन रियलमी के बाकी फोन्स जैसा ही है. हालांकि, इसके रियर पैनल में मैट फिनिशिंग के साथ यूनिक लाइन डिजाइन दिया गया है, जोकि Realme X मास्टर एडिशन के अनियन और गार्लिक डिजाइन की याद दिलाता है. ग्राहकों के लिए ये डैट ग्रीन और दैट वाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. होल्ड करने में इसका ग्रिप सही बैठता है. फोन ठीक-ठाक स्लिक है.

img_9271_062720100352.jpg

यहां 3.5mm ऑडियो जैक और चार्जिंग के लिए USB टाइप-सी पोर्ट मिलेगा. यहां फिंगरप्रिंट सेंसर भी रियर में दिया गया है. डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. अगर फुल एचडी डिस्प्ले चाहते हैं तो इस प्राइस में दूसरे फोन देख सकते हैं. हालांकि, कीमत के लिहाज से आपको ब्राइटनेस और कलर को लेकर कोई शिकायत नहीं आएगी.

Advertisement

img_9283_062720100453.jpg

सॉफ्टवेयर की बात करें तो ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI वर्जन 1.0 पर चलता है. ये नया UI भी आपको काफी पसंद आएगा. हालांकि, थोड़े ब्लॉटवेयर आपको जरूर मिलेंगे. हार्डवेयर के लिहाज से इसमें MediaTek Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है. जोकि गेमर्स के लिए खास है.

ये भी पढ़ें: OnePlus ने अपकमिंग टीवी मॉडल्स के लिए जारी किया प्राइस टीजर

इसमें ऐप स्विचिंग या मल्टी टास्किंग में कोई दिक्कत नहीं आती है. गेमिंग की बात करें तो इसमें हाई ग्राफिक्स रेट में PUBG जैसे आराम से खेले जा सकते हैं. वहीं इसकी बैटरी 5000mAh की है. ऐसे में आपको बैटरी को लेकर भी कोई शिकायत नहीं आएगी. साथ ही यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. इसे पूरी तरह से चार्ज करने में लगभग डेढ़ घंटे का समय लगता है. ये एडैप्टर आपको बॉक्स में ही मिलेगा.

img_9280_062720100426.jpg

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का वाइड एंगल कैमरा, 2MP डेप्थ कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. दिन में लिए गए शॉट्स बेहतर हैं. हालांकि, कुछ सब्जेक्ट्स में आपको फोकस में दिक्कत आ सकती है. वहीं, नाइट फोटोग्राफी के लिए नाइट मोड ही प्रीफर करें. वाइड एंगल कैमरा भी नाइट मोड सपोर्ट करता है. लेकिन इसका कोई खास यूज नहीं कर पाएंगे. बाकी कैमरे एडिशनल वेराइटी के तौर पर देखें जा सकते हैं. वीडियो क्वालिटी भी कोई ज्यादा बेहतर नहीं है. सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है. जो दिन के लिए बेहतर है. ओवरऑल ये एक कैमरा फोन नहीं है. आप बेहतर कैमरे के लिए थोड़ा पैसा और लगाकर Realme 6 जैसा ऑप्शन देख सकते हैं.

Advertisement

फोटो सैंपल:

(नोट- तस्वीरें वेब के लिए रीसाइज की गईं हैं)

img20200515185715_062720100528.jpg

img20200515185812_062720100557.jpgUltra Wide-Angle

img20200627214610_062720100634.jpgNight Mode

बॉटम लाइन:

ये रियलमी की तरफ से अच्छी बिल्ड क्वालिटी, गेमिंग प्रोसेसर और बड़ी बैटरी वाला फोन है. इसे टाइट बजट वाले गेमर्स खासतौर पर खरीद सकते हैं. कैमरा लवर्स को थोड़ी निराशा हो सकती है. लेकिन अपनी कीमत के हिसाब से तुलनात्मक तौर पर ये काफी अच्छा स्मार्टफोन है.

रेटिंग- 8/10

Advertisement
Advertisement