scorecardresearch
 

5,000mAh बैटरी वाले Realme Narzo 10 की बिक्री आज, ये हैं डिस्काउंट ऑफर

Realme Narzo 10 भारत में आज उपलब्ध होगा. इसके साथ कंपनी कुछ ऑफर्स भी दे रही है. ये बजट स्मार्टफोन है और इसमें 5,000 mAh की बैटरी दी गई है.

Advertisement
X
Realme Narzo 10
Realme Narzo 10

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर Realme ने कुछ समय पहले ही भारत में Realme Narzo 10 स्मार्टफोन लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन की बिक्री आज 12 बजे से हो रही है. इसे कस्टमर्स फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

Realme Narzo 10 की भारत में कीमत 11,999 रुपये से शुरू होती है. इस कीमत पर आपको 4GB रैम और 128GB वेरिएंट मिलेगा. इसे आप ग्रीन और व्हाइट कलर वेरिएंट्स में खरीद सकते हैं.

Realme Narzo 10 के साथ दिए जा रहे ऑफर्स की बात करें तो यहां सिटी क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को 5% इंस्टैंट सेविंग दी जा रही है. फ्लिपकार्ट पर ये ऑफर उपलब्ध होगा. इसके अलावा Realme India की वेबसाइट पर एक्स्चेंज ऑफर भी मिल रहा है.

Realme Narzo 10 स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Realme Narzo 10 में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. यहां मिनी ड्रॉप डिस्प्ले है यानी नॉच दिया गया है. इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है. यह स्मार्टफोन Android 10 पर चलता है.

Advertisement

फोटॉग्रफी के लिए Realme Narzo 10 में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा है और दो 2-2 मेगापिक्सल के लेंस दिए गए हैं. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Realme Narzo 10 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 18W क्विक चार्ज का सपोर्ट भी दिया गया है. इस स्मार्टफोन में डुअल सिम कनेक्टिविटी है और USB Type C पोर्ट दिया गया है. ये 4G LTE सपोर्ट करता है और इसमें रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement