scorecardresearch
 

भारत में 21 अप्रैल को लॉन्च होने जा रहे हैं Realme के दो नए स्मार्टफोन्स

Realme ने अपकमिंग यूथ-सेंट्रिक Narzo सीरीज की लॉन्चिंग के लिए नई तारीख का ऐलान कर दिया है. यहां जानें विस्तार से.

Advertisement
X
Credit- Realme
Credit- Realme

Advertisement

Realme ने अपकमिंग यूथ-सेंट्रिक Narzo सीरीज की लॉन्चिंग के लिए नई तारीख का ऐलान कर दिया है. अब Narzo 10 और Narzo 10A स्मार्टफोन्स को 21 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी पहले इन दोनों फोन्स को मार्च में लॉन्च करने वाली थी, हालांकि कोरोना संकट के कारण देशभर में लागू हुए लॉकडाउन की वजह कंपनी ने इस इवेंट को कैंसिल कर दिया था.

हालांकि, अब सरकार द्वारा जारी नए आदेश में कहा गया है कि मोबाइल फोन्स समेत इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के जरिए 20 अप्रैल से शुरू की जाएगी. ऐसे में रियलमी ने तुरंत ही अपनी Narzo सीरीज की लॉन्चिंग के लिए नई तारीख का ऐलान कर दिया है.

ये भी पढ़ें: स्टूडेंट्स के लिए Google ने पेश किया ये खास फीचर, पढ़ने में मिलेगी मदद

Realme Narzo 10 और Realme Narzo 10A स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग के लिए ऑनलाइन इवेंट रखा जाएगा. इस इवेंट की शुरुआत 12.30 pm IST से होगी. इस इवेंट की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग यूट्यूब के जरिए की जाएगी. रियलमी ने नोट किया है कि लॉन्च प्रेसेंटेशन को लॉकडाउन से पहले रिकॉर्ड किया गया था.

Advertisement

Realme Narzo 10 और Narzo 10A फोन्स को लेकर काफी लीक्स भी सामने आए थे. एक लीक में दावा किया गया था कि Narzo 10 की कीमत 15 हजार के अंदर होगी. वहीं, ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि ये म्यांमार में हाल ही में लॉन्च हुए Realme 6i का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है. वहीं, Realme Narzo 10A के लिए कहा जा रहा है कि ये थाईलैंड में लॉन्च हुए Realme C3 का ही रिब्रांडेड वर्जन होगा. थाईलैंड में लॉन्च किया गया C3 भारत से अलग था.

Narzo 10 में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर और Narzo 10A में MediaTek Helio G70 प्रोसेसर दिया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement