scorecardresearch
 

11,999 रुपये वाले Realme Narzo 10 की सेल आज, जानें फीचर्स

Realme Narzo 10 को एक बार फिर से सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसकी कीमत 11,999 रुपये है.

Advertisement
X
Realme Narzo 10
Realme Narzo 10

Advertisement

Realme Narzo 10 को एक बार फिर से सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस स्मार्टफोन में 48MP क्वॉड कैमरा सेटअप और MediaTek Helio G80 प्रोसेसर मिलता है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है. कोरोना महामारी की वजह से इस फोन की लॉन्चिंग देर से हुई थी और प्रोडक्शन प्रभावित होने के चलते ये अभी तक केवल फ्लैश सेल में ही उपलब्ध हो रहा है.

Realme Narzo 10 की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत 4GB + 128GB स्टोरेज ऑप्शन की है. ग्राहकों को ये तीन कलर ऑप्शन- दैट ब्लू, दैट ग्रीन और दैट वाइट में उपलब्ध होगा. इस फोन की बिक्री आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से की जाएगी. फ्लिपकार्ट पर ग्राहक कुछ बैंक ऑफर्स का लाभ ले पाएंगे.

ये भी पढ़ें: PUBG चीनी या साउथ कोरियन, जानें- कहां स्टोर होता है डेटा और क्या है प्राइवेसी पॉलिसी?

Advertisement

Realme Narzo 10 के स्पेसिफिकेशन्स

Narzo 10 की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W क्विक चार्ज का सपोर्ट भी मिलता है. फोटोग्राफी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है. वहीं रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP सेकेंडरी कैमरा, 2MP पोर्ट्रेट कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. ये एंड्रॉयड 10 पर चलता है.

इस स्मार्टफोन में 720x1,600 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 6.5-इंच HD+ मिनी-ड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB रैम के साथ MediaTek Helio G80 प्रोसेसर मौजूद है.

Advertisement
Advertisement