scorecardresearch
 

Narzo 10A रिव्यू: 10 हजार से कम में खरीदने के लिए अच्छा फोन

यहां पढ़ें Realme Narzo 10A का रिव्यू और जानें कि क्या ये 10 हजार रुपये के अंदर की कीमत में खरीदने के लिए एक अच्छा फोन है.

Advertisement
X
Realme Narzo 10A
Realme Narzo 10A

Advertisement

Realme Narzo 10A को मई के अंत में भारत में लॉन्च किया गया था. हमने इसे लंबे समय तक इस्तेमाल किया है और अब हम इसका रिव्यू आपको बताने जा रहे हैं. इसे 8,499 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था. ये कीमत 3GB रैम + 32GB स्टोरेज के लिए रखी गई थी. बाद में इसकी कीमत बढ़ाकर 8,999 रुपये कर दी गई. साथ ही इसका एक नया 4GB/64GB वेरिएंट 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया. हमने 3GB रैम वेरिएंट का रिव्यू किया है. ये फोन ग्राहकों के लिए सो ब्लू और सो वाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

आपको बता दें फिलहाल इसी कीमत और मिलते जुलते स्पेसिफिकेशन्स के साथ Realme C3 भी कंपनी के पोर्टफोलियो में मौजूद है. इसके 3GB/32GB वेरिएंट को 6,999 रुपये में उतारा गया था, जिसकी मौजूदा कीमत 8,999 रुपये ही है. इसी तरह इसके 4GB/64GB वेरिएंट को 7,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जिसकी मौजूदा कीमत 9,999 रुपये है.

Advertisement

img_9301_071320091259.jpg

Narzo 10A में Realme C3 के मुकाबले रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और एक मैक्रो कैमरा अतिरिक्त दिया गया है. जाहिर तौर पर लॉन्च के वक्त दोनों की कीमत में भी अंतर था.

ये भी पढ़ें: भारत में 20 जुलाई को लॉन्च होगा Redmi Note 9, जानें खास बातें

फिलहाल Narzo 10A के स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर डालें तो डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड रियलमी UI पर चलता है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ 6.5-इंच HD+ (720x1600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4GB तक रैम और 64GB स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G70 प्रोसेसर मौजूद है. यहां फिंगरप्रिंट सेंसर रियर में दिया गया है. रियलमी ने इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी है और यहां 10W चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 12MP का है. इसके अलावा यहां 2MP पोर्ट्रेट कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा भी मौजूद है. यहां फ्रंट में सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है.

img_9303_071320091324.jpg

डिजाइन और डिस्प्ले की बात करें तो इसका डिजाइन ही इसे खास बनाता है. इसके रियर में काफी बड़ा सा रियलमी का लोगो है. भले ही देखने में थोड़ा लाउड जरूर है, लेकिन चीप नहीं लगता. बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी है. रियर में मैट फिनिशिंग और साइज में बड़े होने के बावजूद होल्ड करने में कोई दिक्कत नहीं आती. डिस्प्ले में ब्राइटनेस और कलर्स वगैरह अपनी कीमत के हिसाब से काफी अच्छे हैं.

Advertisement

सॉफ्टवेयर की बात करें तो चूंकि ये Realme UI पर चलता है. ऐसे में इंटरफेस क्लीन है. लेकिन कई ऐप्स ऐसे हैं, जो आपको स्पैमी नोटिफिकेशन भेजते रहते हैं. परफॉर्मेंस के लिहाज से देखें तो इसमें Realme C3 वाला ही Helio G70 गेमिंग प्रोसेसर मौजूद है. बेंचमार्क रिजल्ट C3 के मुकाबले अच्छे हैं. कीमत के हिसाब से ऐप स्विचिंग और मल्टी टास्किंग में आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी. गेमिंग के लिहाज से भी बजट में ये प्रोसेसर काफी शानदार है.

img_9306_071320091350.jpg

इसकी बैटरी 5,000mAh की है. जोकि काफी बड़ी है. इसे पूरी तरह चार्ज करने में करीब तीन घंटे का समय लगता है. एक बार पूरी तरह चार्ज होने के बाद इसे नॉर्मल यूज में एक दिन से भी ज्यादा चलाया जा सकता है. वहीं, हेवी यूज में पूरा एक दिन ये आपका साथ देता है. हालांकि, इसमें फास्ट चार्जिंग की कमी है.

कैमरा भी इसका अपनी कीमत के लिहाज से अच्छा है. दिन में ठीक-ठाक तस्वीरें आती हैं. हालांकि रात में आउटपुट थोड़ा इंप्रेसिव नहीं रह जाता. वहीं, प्राइस सेगमेंट के हिसाब से मैक्रो कैमरा एक बेहतर एडिशन माना जा सकता है. साथ ही इसमें पोर्ट्रेट भी अच्छे ही आते हैं. लेकिन इसे कैमरा फोन के तौर पर नहीं देखा जा सकता है. सेल्फी भी आप अच्छी ले पाएंगे.

Advertisement

फोटो सैंपल:

(नोट- फोटो वेब के लिए रीसाइज की गईं हैं)

img20200709183246_071320091415.jpg

img20200709183250_071320091432.jpg

img20200709213202_071320091447.jpg

बॉटम लाइन:

इसे अच्छे डिजाइन, गेमिंग प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और एवरेज कैमरे के साथ 10 हजार रुपये के अंदर वाली कीमत में एक अच्छा फोन कहा जा सकता है. केवल स्लो चार्जिंग इसकी एक ध्यान रखने लायक खामी है.

रेटिंग- 8/10

Advertisement
Advertisement