scorecardresearch
 

Realme का अफोर्डेबल स्मार्टफोन Narzo 50 5G हुआ बिक्री के लिए उपलब्ध, अभी लेने पर मिलेगा ऑफर

Realme Narzo 50 5G को आज से बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है. अभी इसे खरीदने पर बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है. इससे आप इस फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं.

Advertisement
X
Realme Narzo 50 5G
Realme Narzo 50 5G
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Realme Narzo 50 5G कंपनी का बजट फोन
  • खरीदने पर दिया जा रहा है बैंक डिस्काउंट

Realme ने हाल ही में Narzo 50 सीरीज को लॉन्च किया था. इस सीरीज में Realme Narzo 50 5G के साथ Realme Narzo 50 Pro 5G को भी लॉन्च किया गया. इन फोन्स को बजट और मिडरेंज कैटेगरी में लॉन्च किया गया है. Realme Narzo 50 5G को आज से सेल के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है. इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट Amazon पर उपलब्ध करवाया गया है. 

Advertisement

Realme Narzo 50 5G की कीमत

Realme Narzo 50 5G को 15,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. ये कीमत इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है. इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए आपको 16,999 रुपये खर्च करने होंगे. इसके टॉप मॉडल में 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत 17,999 रुपये रखी गई है. 

ये भी पढ़ें:- Oppo Pad Air टैबलेट लॉन्च, कम कीमत में मिलेगी 7100mAh बैटरी, जानिए दाम और फीचर

इस स्मार्टफोन को Hyper Blue और Hyper Black कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इस फोन को आज दोपहर 12 बजे से Amazon पर उपलब्ध करवा दिया गया है. HDFC Bank कार्ड यूजर्स को इस पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

Realme Narzo 50 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

Advertisement

Realme Narzo 50 5G एक बजट स्मार्टफोन है. इसमें 6.6-इंच का अल्ट्रा-स्मूद डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है. इसमें MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ 6GB तक का रैम और 128GB तक का स्टोरेज दिया गया है. 

कैमरा की बात करें तो इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है. इसके साथ दूसरे सेंसर्स दिए गए हैं. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें 5000mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement