Realme का नया स्मार्टफोन Realme Narzo 50 आज यानी 24 फरवरी को लॉन्च होने वाला है. Realme Narzo 50 के लॉन्च इवेंट को YouTube और Realme India के सोशल मीडिया हैंडल्स से लाइव देखा जा सकता है.
Realme Narzo 50 को लेकर Amazon ने एक डेडिकेटेड पेज बनाया है. लॉन्च से पहले कंपनी इसके स्पेसिफिकेशन्स को टीज कर रही है. टीजर के अनुसार कंपनी इसे 120Hz रिफ्रेश रेट और MediaTek Helio G96 प्रोसेसर के साथ लॉन्च करेगी.
इसके अलावा कंपनी ने ये भी कन्फर्म किया है कि Realme Narzo 50 में बड़ी बैटरी Dart फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जाएगी.
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon के अनुसार Realme Narzo 50 को ग्रे और ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया जा सकता है.
इस स्मार्टफोन को दो कॉन्फिग्रेशन में उतारा जा सकता है. इसके बेस वैरिएंट में 64GB इंटरनल मेमोरी के साथ 4GB रैम दिया जा सकता है.
रिपोर्ट के अनुसार बेस वैरिएंट की कीमत 15,990 रुपये हो सकती है. इसके दूसरे वैरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपये हो सकती है.
Realme Narzo 50 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का हो सकता है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल के मैक्रो और डेप्थ सेंसर्स भी दिए जा सकते हैं. इसके फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है.