scorecardresearch
 

Realme का सस्ता फोन आज पहली बार बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, फ्री में मिलेंगे ईयरफोन्स, जानें कीमत

Realme Narzo 50i Prime First Sale Today: Amazon पर आज Realme Narzo 50i Prime को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. ये एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है. इसकी कीमत 8,000 रुपये से भी कम रखी गई है. अगर आप एक सस्ता फोन लेना चाहते हैं तो इस स्मार्टफोन को आज खरीद सकते हैं.

Advertisement
X
Realme Narzo 50i Prime
Realme Narzo 50i Prime

Realme Narzo 50i Prime को हाल ही में भारत में पेश किया गया था. इसको आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. हालांकि, आज केवल Amazon Prime मेंबर्स ही इस फोन को खरीद सकते हैं. सभी कस्टमर्स के लिए इसे कल दोपहर से बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. 

Advertisement

आपको बता दें कि Realme Narzo 50i Prime को 13 सितंबर को पेश किया गया था. ये एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है. इसको दो स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन और दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इस फोन में 6.5-इंच की स्क्रीन दी गई है. ये फोन 5,000mAh बैटरी के साथ आता है.

Realme Narzo 50i Prime की कीमत और ऑफर्स

Realme Narzo 50i Prime की कीमत 7,999 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत इसके बेस वैरिएंट के लिए है. बेस वैरिएंट में 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसके टॉप वैरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसके लिए आपको 8,999 रुपये खर्च करने होंगे. इस फोन को डार्क ब्लू और मिंट ग्रीन कलर ऑप्शन में ऐमेजॉन से खरीदा जा सकता है. 

Advertisement

SBI डेबिट कार्ड यूजर्स को इसे खरीदने पर 10 परसेंट तक डिस्काउंट (1000 रुपये तक का) दिया जाएगा. जबकि SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स और EMI ट्रांजैक्शन पर 1500 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. ऑनलाइन रिटेलर इश फोन के साथ फ्री ईयरफोन्स भी दे रहा है. 

Realme Narzo 50i Prime के स्पेसिफिकेशन्स

Realme Narzo 50i Prime में 6.5-इंच की स्क्रीन दी गई है. इसमें Unisoc T612 प्रोसेसर दिया गया है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI Go एडिशन पर काम करता है. फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में 8-मेगापिक्सल का AI कैमरा दिया गया है. 

फोन के फ्रंट सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें आपको 4GB तक रैम के अलावा 64GB तक इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. 

Advertisement
Advertisement