scorecardresearch
 

Realme Narzo स्मार्टफोन सीरीज भारत में जल्द, Redmi और Poco से मुकाबला

Realme भारत में पूरी तरह से एक नई स्मार्टफोन सीरीज लेकर आ रहा है. इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Redmi और Poco फोन सीरीज से रहेगा.

Advertisement
X
Credit- Realme
Credit- Realme

Advertisement

Realme ने नए Narzo स्मार्टफोन सीरीज के भारत में आने को लेकर टीजर जारी किया है. फिलहाल कंपनी ने इस अपकमिंग डिवाइस को लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है, हालांकि ये कंफर्म किया है कि इसे भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा. ये कंपनी के स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में Realme C, X और U सीरीज के साथ उपलब्ध होगा. उम्मीद की जा रही है कि ये अपकमिंग सीरीज यूथ के लिए खास होगी. रियलमी की इस नई सीरीज का मुकाबला भारतीय बाजार में Redmi और Poco फोन सीरीज से रहेगा.

नई रियलमी Narzo सीरीज का टीजर ट्विटर पर जारी किया गया है और कंपनी ने यहां जानकारी दी है कि इसे जल्द ही पेश किया जाएगा. कंपनी ने इस नई सीरीज के बारे में जानकारी देने के लिए अलग से एक नया पेज भी बनाया है. इस डेडीकेटेड पेज में 'Bold', ‘Unique', ‘Power' और ‘Gen Z' जैसे शब्दों के साथ नई सीरीज का लोगो भी शेयर किया है. इससे ये समझा जा सकता है कि ये नई सीरीज यूथ के लिए खास होगी और इसका हाइलाइट डिजाइन और बैटरी होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 5,000mAh बैटरी, तीन रियर कैमरे वाला Vivo U10 मिल रहा है 8,999 रु. में

Narzo सीरीज के लिए बनाए गए पेज में ये जानकारी दी गई है कि ये सेगमेंट में मैक्जिमम परफॉर्मेंस वाली पूरी तरह से नई सीरीज होगी. साथ ही ये यूनिक सीरीज होगी जो जनरेशन Z के लिए कस्टमाइज्ड होगी. साथ ही यहां रियलमी Narzo सीरीज के सेलिब्रेशन के तौर पर एक डांस वीडियो भी रिलीज की गई है. लेकिन यहां फोन की झलक नहीं दिखी है.

91मोबाइल्स ने एक सोर्स के हवाले से ये जानकारी दी है कि फर्स्ट रियलमी Narzo फोन के दो वेरिएंट उतारे जाएंगे. बहरहाल, पूरी उम्मीद है कि कंपनी आने वाले दिनों में इस सीरीज की बाकी जानकारियां भी जारी करेगी.

Advertisement
Advertisement