scorecardresearch
 

स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ Realme का नया स्मार्टफोन ऑनलाइन आया नजर

बेंचमार्किंग वेबसाइट AnTuTu पर रियलमी के एक डिवाइस को देखा गया है, जिसका कोडनेम Realme RMX2071 है. कयास लगाए जा रहे हैं कि ये Realme X50 Pro हो सकता है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

  • Realme RMX2071 कोडनेम वाला डिवाइस आया नजर
  • ये डिवाइस Realme X50 Pro में हो सकता है

Realme के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया जा सकता है. एंड्रॉयड अथॉरिटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 5,74,985 के सबसे ज्यादा स्कोर के साथ Realme RMX2071 कोडनेम वाले एक डिवाइस को बेंचमार्किंग वेबसाइट AnTuTu पर देखा गया है.

AnTuTu लिस्टिंग में दिखाई दिया है कि Realme RMX2071 क्वॉलकॉम SM8250 मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ आएगा. जोकि स्नैपड्रैगन 865 5G प्रोसेसर का कोड है. AnTuTu की वेबसाइट पर लिस्टिंग को देखा जा सकता है.

Realme RMX2071 ने 5,74,985 पॉइंट्स के साथ अपकमिंग Xiaomi Mi 10 द्वारा सेट किए गए सबसे ज्यादा स्कोर 5,60,217 को पीछे छोड़ दिया है. दोनों ही डिवाइसेज में Adreno 650 GPU के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिलेगा.

संभावना जताई जा रही है कि रियलमी द्वारा इस स्मार्टफोन को MWC 2020 में लॉन्च किया जा सकता है. MWC का आयोजन अगले महीने होगा. MWC में कंपनी 24 फरवरी को 5G लॉन्च इवेंट का आयोजन करेगी.

Advertisement

एक दूसरी रिपोर्ट के हवाले से बात करें तो संभवत: Realme RMX2071, Realme X50 Pro में हो सकता है. जोकि हाल ही में लॉन्च हुए Realme X50 का अपग्रेडेड वर्जन हो सकता है. Realme X50 में स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया गया है. जानकारी ये भी है कि Pro वेरिएंट में पंच होल डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट भी दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: रिपब्लिक डे 2020: Twitter ने पेश किया खास इमोजी, इस हैशटैग के साथ करें ट्वीट

ये भी पढ़ें: 26 जनवरी तक चलेगी Flipkart की गैजेट सेल, उठाएं बड़ी छूट का फायदा

Advertisement
Advertisement