scorecardresearch
 

Realme के तीन स्मार्टफोन्स में मिलेगा 64MP कैमरा, दिवाली से पहले लॉन्चिंग

रियलमी भारत में दिवाली से पहले 64MP कैमरे वाले नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगा.

Advertisement
X
Image Credit- Realme
Image Credit- Realme

Advertisement

Realme भारत में दिवाली से पहले अपने 64MP क्वॉड कैमरा स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है. ये जानकारी कंपनी के कैमरा इनोवेशन इवेंट के दौरान दी गई, जिसका आयोजन नई दिल्ली में किया गया था. इवेंट के दौरान कंपनी ने जानकारी दी कि अपकमिंग क्वॉड कैमरा टेक्नोलॉजी को दिवाली से पहले एक नहीं बल्कि तीन रियलमी स्मार्टफोन्स में दिया जाएगा. इसमें रियलमी सीरीज, रियलमी प्रो सीरीज और रियलमी एक्स सीरीज शामिल हैं.

रियलमी द्वारा जिस स्मार्टफोन में सबसे पहले क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जाएगा वो Realme 5 हो सकता है. फिलहाल कंपनी ने 64MP कैमरे वाले पहले स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर किसी निश्चित तारीख का ऐलान नहीं किया है. हालांकि कंपनी ने कहा है कि इसे दिवाली से पहले लॉन्च किया जाएगा. ऐसे में उम्मीद है कि सितंबर की शुरुआत या इस महीने की आखिर तक में भी स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की जा सकती है. 

Advertisement

quad-cmaera-series_080919125554.jpg

फिलहाल अपकमिंग रियमली फोन के स्पेसिफिकेशन्स या नाम को लेकर कोई साफ जानकारी नहीं मिली है. हालांकि क्वॉड-कैमरा सिस्टम की बात करें तो यहां एक हाई रिजोल्यूशन 64MP सैमसंग GW1 सेंसर, एक अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, एक 4cm मैक्रो लेंस और एक 2x टेलीफोटो कैमरा मिलेगा.

कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने ट्विटर पर इस कैमरे से लिए गए कुछ मैक्रो शॉट्स और 64MP कैमरे के हाई रिजोल्यूशन शॉट्स को ट्वीट किया है. Honor और Huawei जैसी कंपनियां अपने फ्लैगशिप फोन्स में मैक्रो कैमरा उपलब्ध कराती हैं. ऐसे में मिड रेंज स्मार्टफोन्स में मैक्रो कैमरे का आना काफी दिलचस्प होगा. रियमली की ओर से कहा गया है कि कंपनी सेगमेंट का बेस्ट कैमरा फोन उपलब्ध कराएगी.

Advertisement
Advertisement