scorecardresearch
 

17 दिसंबर को Realme Earbuds और Realme XT 730G स्मार्टफोन होंगे लॉन्च

Realme एक नया स्मार्टफोन और वायरलेस इयरबड्स लॉन्च करने की तैयारी में है. 17 दिसंबर को कंपनी दिल्ली में एक इवेंट आयोजित कर रही है. 

Advertisement
X
Realme Earbuds
Realme Earbuds

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo की सबसिडरी Realme भारत में 17 दिसंबर को वायरलेस इयरबड्स लॉन्च कर रही है. कंपनी ने मीडिया इन्वाइट्स भेजने शुरू कर दिए हैं. Realme के मुताबिक 17 दिसंबर को दिल्ली में मिड प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ वायरलेस इयरफोन्स भी लॉन्च किए जाएंगे.

हाल ही में Realme ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च इवेंट में बताया था कि जल्द ही वायरलेस इयरफोन्स लॉन्च किए जाएंगे. Realme के वायरलेस इयरफोन्स देखने में Apple AirPods जैसे लग रहे हैं.

17 दिसंबर को कंपनी Realme XT 730G लॉन्च करेगी. ये मिड रेंज सेग्मेंट का स्मार्टफोन होगा और इसमें Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर दिया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन का बेस मॉडल 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज वाला होगा.

चीन में हाल ही में कंपनी ने Realme X2 लॉन्च किया था, अब इसी स्मार्टफोन को रीब्रांड करके भारत में Realme XT 730G के नाम से लॉन्च किया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. टॉप वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी जा सकती है.

Advertisement

Realme XT 730G में चार रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का होगा, जबकि इसके साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया जाएगा. 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही डेप्थ सेंसर दिया जाएगा.

Realme ने वायरलेस इयरफोन्स का टीजर भी जारी कर दिया है. यहां तीन कलर ऑप्शन्स देखे जा सकते हैं. इनमें ब्लैक, यलो और वाइट ऑप्शन्स शामिल हैं.  पिछले महीने Realme Wireless Youth Buds को फिलिपिंस में लॉन्च किया गया था. हालांकि ये लिमिटेड एडिशन था. भारत में इस इयरबड्स की कीमत 5000 रुपये तक रखी जा सकती है.  

Advertisement
Advertisement