scorecardresearch
 

Realme भारत में 18 अगस्त को लॉन्च करेगा दो नए बजट स्मार्टफोन

Realme भारत में अपनी पॉपुलर C सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. ये फोन्स C12 और C15 होंगे.

Advertisement
X
Realme C12 Banner, Credit- Realme
Realme C12 Banner, Credit- Realme

Advertisement

Realme भारत में अपनी पॉपुलर C सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने जानकारी दी है कि वो 18 अगस्त को भारत में Realme C12 और Realme C15 को लॉन्च करेगी. रियलमी ने इसके वर्चुअल इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भी शेयर किया है. इनकी लॉन्चिंग भारत में 12:30PM से की जाएगी.

कंपनी ने अपनी वेबसाइट में C12 और C15 दोनों के लिए ही बैनर्स भी लगाए हैं. फिलहाल इन दोनों के बारे में कंपनी ने ज्यादा कुछ नहीं बताया है. हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि ये बजट स्मार्टफोन्स की होंगे.

ये भी पढ़ें: 44MP सेल्फी कैमरे वाला Oppo का ये फोन हुआ सस्ता, जानें नई कीमत

रियलमी द्वारा अपनी वेबसाइट पर लगाए गए पोस्टर से ये पता चलता है कि दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन्स में से C12 सस्ता होगा. C12 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ और C15 क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ आएगा. एक फीचर जो दोनों में कॉमन होने वाला है वो ये है कि दोनों में 6000mAh की बैटरी मिलेगी. साथ ही दोनों फोन्स में रियर में ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा.

Advertisement

फिलहाल कंपनी ने इन दोनों की कीमत को लेकर कुछ नहीं कहा है. हालांकि, दोनों की कीमत पिछले महीने भारत में लॉन्च हुए Realme C11 से ज्यादा होने की पूरी उम्मीद है. C11 को भारत में 7,499 रुपये की कीमत में उतारा गया था. आपको बता दें पिछले महीने इंडोनेशिया में Realme C15 को लॉन्च किया गया है. वहां, इसकी शुरुआती कीमत IDR 1,999,000 (लगभग 10,100 रुपये) रखी गई है.

Advertisement
Advertisement