scorecardresearch
 

25 मई को Realme का मेगा इवेंट, लॉन्च होंगे 8 नए प्रोडक्ट्स

Realme ने घोषणा की है कि कंपनी 25 मई को चीन में एक इवेंट होस्ट करेगी. इस इवेंट में कंपनी के 8 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जाएंगे.

Advertisement
X
Credit- Xu Qi Chase
Credit- Xu Qi Chase

Advertisement

Realme ने घोषणा की है कि कंपनी 25 मई को चीन में एक इवेंट होस्ट करेगी. इस इवेंट में कंपनी के 8 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जाएंगे. वीबो में शेयर किए गए इवेंट के पोस्टर में कुछ प्रोडक्ट्स का टीजर जारी किया गया है. इसमें ट्रू वायरलेस ईयरबड्स (TWS), एक पावरबैंक और एक स्मार्टफोन नजर आ रहा है.

वहीं, अलग से एक पोस्ट में रियलमी चीन के CMO Xu Qi Chase ने कोडनेम ब्लेड रनर के साथ एक फोन के बैक का फोटो शेयर किया हुआ है. इवेंट के लिए वीबो पर शेयर किए गए पोस्टर में इवेंट के लिए 25 मई की तारीख और 2pm (11:30am IST) टाइम लिखा गया है. इसमें तीन प्रोडक्ट्स- एक स्मार्टफोन, एक पावर बैंक और एक TWS ईयरबड्स नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें: Instagram में जुड़े नए फीचर्स, YouTube जैसा एक खास फीचर भी आया

Advertisement

स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिखाई दे रहा है. वहीं, पावर बैंक में रेगुलर USB टाइप सी-पोर्ट और LED लाइट्स नजर आ रहे हैं. इसी तरह ईयरबड्स में ऐपल AirPods जैसा डिजाइन दिखाई पड़ रहा है. ये Realme Buds Neo हो सकता है, जिसे जनवरी में ताइवान में NCC ने सर्टिफाई किया था.

रियलमी चीन CMO Xu Qi Chase द्वारा शेयर किए गए पोस्ट की बात करें तो इसमें ब्लेड रनर कोडनेम वाले अपकमिंग रियलमी स्मार्टफोन का फर्स्ट लुक शोकेस किया गया है. इसके बैक में ग्लॉसी ग्रे पैनल है और यहां वर्टिकल एलाइनमेंट में चार कैमरे दिए गए हैं. रियलमी का लोगो बॉटम लेफ्ट में दिया गया है. पोस्ट के मुताबिक इस फोन को 25 मई के इवेंट में उतारा जाएगा.

इनके अलावा लिस्ट के बाकी प्रोडक्ट्स की जानकारी नहीं मिली है. हालांकि, बाकी प्रोडक्ट्स Realme X3 Super Zoom, Realme X3 और Realme TV हो सकते हैं. क्योंकि इन्हें हाल ही में कंपनी की इंडियन वेबसाइट में सपोर्ट पेज में देखा गया है.

Advertisement
Advertisement